Kavya Maran: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन किया है. पैट कमिंस की कप्तानी में पूरे टूर्नामेंट में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन फाइनल मुकाबले में केकेआर से 8 विकेट से करारी हार का सामना किया. इस मैच मिली हार के बाद खिलाड़ियों के कंधे झूक गए.
इस दौरान, SRH की सह-मालकिन काव्य मारन (Kavya Maran) भी काफी मायूस नजर आईं. लेकिन. उन्हें ड्रेसिंग में लंबी चौड़ी स्पीच देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
Kavya Maran हार के बाद हुई इमोशनल
- आईपीएल 2024 के फाइनल केकेआर और हैदराबाज के बीच खेला गया. एसआरएच पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह से बिखर गई.
- कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.3 ओवर में ही 113 रनों पर ढेर हो गई.
- वही केकेआर ने इस मैच को मात्र 10.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
- इस दौरान RH की सह-मालकिन काव्य मारण (Kavya Maran) अपने आंसू नहीं रोक पाए.उन्हें कैमरे की नजर अपना मुंह घुमा लिया और काफी अपसेट नजर आईं.
यह भी पढ़े: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
ड्रेसिंग रूप में कप्तान समेत प्लेयर्स का बढ़ाया हौसला
- काव्य मारन (Kavya Maran) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह SRH की हार के बाद ड्रेसिंग रूप में प्लेयर्स के साथ बातचीत करती हुई नजर आ रही है.
- उन्होंने इस दौरान फाइनल में पहुंचने के लिए सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया. उन्होंने इस दौरान प्लेयर्स का हौसला अफजाई करते हुए कहा,
''हम सब को हार के बाद डिफाइन करना करना पड़ेगा. बैट और बल्ले से अच्छा नहीं किया. पिछले साल फैंस ने लेकर हर किसी ने इसके बारे में बात की थी. ये क्रिकेट का स्वरूप है.
लेकिन हम खेले तो हम इसके बारे में नहीं देखना चाहेंगे. आप सब ने अच्छा किया और सभी प्लेयर्स ने अपना वेस्ट दिया. लेकिन केकेआर ने अलगा क्रिकेट खेला. आप सब अपना ध्यान रखे. इसके बारे में ज्यादा ना सोचे''
Kavya Maran हर मैच अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची
- काव्य मारन (Kavya Maran) की टीम भले ही फाइनल में हार गई हो. लेकिन, उन्हें हर मोड़ पर टीम के साथ स्टेडियम में देखा गया.
- मारन हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंची जो अपने आप में बहुत कुछ दर्शाता है.
- बता दें कि उन्होंने हर मैच को करीब से देखा और उसका लुफ्त उठाया. हार-जीत क्रिकेट के दो पहलू है. एक टीम हारेगी तो दूसरी टीम जीतेगी.
यहां देखे वीडियो...
You Made us Proud Says Kavya Maran!pic.twitter.com/RU7VHZAXBw
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) May 27, 2024