Kashmir Premier League से जुड़ना दिग्गज खिलाड़ी को पड़ा महंगा, फैन ने लिखा-'तुम्हारे लिए सम्मान खत्म'
Published - 27 Mar 2022, 02:57 PM

Kashmir Premier League को लेकर जितने भी विवाद हुए हैं वह किसी से छिपे नहीं हैं। यह बात तो सब जानते ही हैं कि कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) एक कान्ट्रवर्शियल टॉपिक है। इससे पहले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के एक दिग्गज खिलाड़ी ने बीसीसीआई पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था। अब हाल ही में उस खिलाड़ी ने केपीएल (Kashmir Premier League) को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।
Kashmir Premier League में शामिल होना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा
हाल ही में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हर्षल गिब्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को यह इतला किया की वह कश्मीर प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जिसके बाद से ही फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर खूब भला-बुरा कह रहे हैं
एक फैंस ने गिब्स को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बीसीसीआई के बारे में क्या?' जिसपर कमेंट करते हुए गिब्स ने लिखा, 'उनके बारे में क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके लिए सम्मान खत्म। आपको इस तरह की लीग में शामिल होते हुए देखकर निराशा होती है। आपको अनफॉलो कर रहा हूं।' इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, 'आपको अनफॉलो कर रहा हूं। जिस तरह से आपने अपने पूरे करियर में बल्लेबाजी की, उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन मुझे आपको ऐसी राजनीतिक लीग में शामिल होते हुए देखकर दुख होता है जो खेल के लिए शर्मिंदगी है।'
बीसीसीआई पर भी लगाया था आरोप
हर्षल गिब्स ने कश्मीर प्रीमियर लीग के पहले सीजन के दौरान बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा था किपाकिस्तान के साथ राजनीतिक मसलों के चलते बीसीसीआई उन्हें केपीएल में खेलने से रोक रहा है। हर्षल गिब्स ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि,
'बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक मुद्दे को देखते हुए मुझे केपीएल में खेलने से रोक रही है। इसके अलावा मुझे धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मैंने उस लीग में हिस्सा लिया तो वो मुझे भारत में किसी भी क्रिकेट से जुड़े काम के लिए नहीं घुसने देंगे।'