NO BALL

IND W vs SA W: क्राइस्टचर्च में साउथ अफ्रीका और इंडिया (IND W vs SA W) के बीच आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2022 के 28वें मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 275 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 49 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट पर 268 रन बना लिए।

आखिरी ओवर की 4 गेंदों तक मैच टीम इंडिया के हाथों में था, लेकिन पांचवीं गेंद ने मैच का रुख ही बदल दिया। मैच का आखिरी ओवर टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा करा रही थीं। उनकी इस गेंद ने मैच को एक अलग ही दिशा दे दी। टीम इंडिया की हार के बाद से बीसीसीआई ट्विटर पर फैंस का निशाना बनी हुई है।

IND W vs SA W: टीम इंडिया के हाथ से निकल गया मैच

ind w vs sa w

साउथ अफ्रीका और इंडिया (IND W vs SA W) के बीच हुए लीग के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेटों के साथ यह मैच अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीक को 275 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका के आखिरी ओवरों तक मैच (IND W vs SA W) की कमान टीम इंडिया के हाथों में थी, लेकिन एक नो-बॉल की वजह से यह मुकाबला टीम इंडिया के हाथों से निकल गया। टीम की कप्तान मिताली राज ने आखिरी ओवर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को सौंपा।

उनके सामने मिग्नोन डू प्रिया और त्रिषा चेट्टी थी। उन्होंने ओवर की शुरुआत बहुत ही शानदार की। उन्होंने शुरुआती 4 गेंद पर सिर्फ 4 रन दिए। इसके बाद त्रिषा चेट्टी भी रन आउट हो गईं। जब साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर की 2 गेंदों पर 3 रन बनाने थे,  तब मिग्नोन डू प्रिया ने लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया। जिसके बाद टीम इंडिया खुशी से झूमने लगी। तभी थर्ड अंपायर ने बताया कि डु प्रिया जिस गेंद पर आउट हुई वह नो बॉल है। इसके बाद से ही फैंस ने ट्विटर पर बीसीसीआई को अपना निशाना बनाया हुआ है।

बीसीसीआई को फैंस ने किया ट्रोल