कॉमनवेल्थ गेम्स शुरु होने से पहले टीम इंडिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज ने लिया संन्यास, 8 सालों से थीं टीम से बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Karuna Jain

भारत की महिला क्रिकेटर और विकेटकीपर-बल्लेबाज करुणा जैन (Karuna Jain) ने कुछ साल तक अपने करियर को समय देने के बाद रविवार, 24 जुलाई, 2022 को संन्यास की घोषणा की। बेंगलुरु की 36 वर्षीय बल्लेबाज विकेटकीपर ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी और उन सभी को धन्यवाद दिया जो उनकी क्रिकेट करियर का हिस्सा रहे हैं और उन्हें खेल के बारे में कुछ अलग सिखाया। हालांकि करुणा का क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में गिनती के मुकाबले खेले हैं।

Karuna Jain ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को कहा अलविदा

Karuna Jain

करुणा जैन ने रविवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने ये फैसला अपने क्रिकेट करियर को कुछ समय देने के बाद लिया। महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके ये सबको ये जानकारी दी। शेयर किए गए हुए पोस्ट में करुणा ने लिखा,

‘‘मैं इस मौके पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो शुरू से ही मेरी क्रिकेट जर्नी का हिस्सा रहे हैं, जिसमें सभी कोचों, सहयोगी स्टाफ और मेरी टीम के साथी रहे हैं। उनमें से हर एक ने मुझे खेल और जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाया है, जिसने मुझे आज की खिलाड़ी और व्यक्ति बना दिया है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है।’’

Karuna Jain को मिला अपने परिवार का सपोर्ट

Karuna Jain

करुणा जैन (Karuna Jain) ने आगे कहा है कि उन्हें उनके भाई का हमेशा से ही सपोर्ट रहा है। साथ ही बेंगलुरु की विकेटकीपर करुणा ने अपने परिवार के साथ-साथ बीसीसीआई और राज्य संघों का भी शुक्रिया अदा किया। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

‘‘मेरे परिवार और सबसे बढ़कर मेरे भाई ने मेरा समर्थन किया। मैं इस अवसर पर बीसीसीआई और राज्य संघ को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिसका मैंने प्रतिनिधित्व किया है जिसमें एयर इंडिया, कर्नाटक और पांडिचेरी शामिल हैं और उनके द्वारा दिए गए सभी समर्थन के लिए मैं आभारी और खुश हूं।’’

ऐसा रहा Karuna Jain का करियर

Karuna Jain

करुणा ने 2005 और 2014 के बीच भारत के लिए पांच टेस्ट, 44 एकदिवसीय और नौ T20I में भाग लिया, जिसमें क्रमशः 195, 987 और नौ रन बनाए। महिला टेस्ट में, उन्होंने स्टंप के पीछे 17 विकेट लिए। जो अंजू जैन के बाद भारतीय कीपर्स में दूसरे नंबर पर है। अंजू ने 23 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में करुणा के नाम आठ अर्द्धशतक और एक शतक है और 44 महिला वनडे और पांच टेस्ट में 1,100 से अधिक रन हैं।

Indian Women's Cricket Team