Neeraj Chopra trend After silver medal in olympic champion

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर वो कर दिखाया है जिसका इंतजार पूरा भारत कर रहा था. गोल्ड जीतने से भले ही एथलीट नीरज चूक गए. लेकिन, सिल्वर मेडल लाकर उन्होंने देश का नाम फिर से रौशन कर दिया है. उन्होंने इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में देश को दूसरा मेडल दिलाया है. उनकी इस कामयाबी को पूरा भारत सेलिब्रेट कर रहा है. पीएम मोदी से लेकर क्रिकेट जगत नामी क्रिकेटर्स उन्हें (Neeraj Chopra) जमकर बधाईयां दे रहे हैं.

सिल्वर मेडल लाकर लोगों के बीच छाए Neeraj Chopra

Neeraj Chopra trend on twitter

दरअसल भारत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपना पहला मेडल 2003 में लॉन्ग जंप में जीता था. इसके बाद से देश को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने दूसरे पदक का वर्षों से इंतजार था. जिसे अब नीरज चोपड़ा ने पूरा किया है. हालांकि वो इस बार गोल्ड मेडल से जरूर चूक गए. लेकिन, उन्होंने सिल्वर पर निशाना साधा है.

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने और देश के नाम किया है. उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल जीता. वहीं गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता. उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका था. इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे, जिन्होंने 78.72 मीटर भाला फेंका और 10वें स्थान पर रहे. अब सोशल मीडिया नीरज की जमकर वाहवाही हो रही है.

Neeraj Chopra को इस तरह से ट्विटर के जरिए मिल रही है बधाई