Karun Nair को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए देनी होगी अग्निपरीक्षा, BCCI ने कर दिया साफ

Published - 15 May 2025, 05:32 PM | Updated - 15 May 2025, 05:35 PM

Karun Nair को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए देनी होगी अग्निपरीक्षा, BCCI ने कर दिया साफ
Karun Nair को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए देनी होगी अग्निपरीक्षा, BCCI ने कर दिया साफ

Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करूण नायर ने पिछले कुछ महीनों में अपनी शानदार बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. उनके बल्ले से रन बन नहीं रहे बल्कि बह रह रहे हैं. घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में 9 शतक बनाने के बाद आईपीएल में करूण नायर (Karun Nair) ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया है. जिसकी वजह से उनकी लंबे समय के बाद टीम में वापसी होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई की इस परीक्षा में पास होना अनिवार्य है.

Karun Nair की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी ?

 10

करूण नायर (Karun Nair) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, पिछले 7 सालों से टीम इंडिया में वापसी के रास्ते तलाश रहे हैं. लेकिन, अब उनकी किस्मत एक बार पलटी मार सकती है. क्योंकि, शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक पारी देखने को मिली है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं.

वहीं बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार शुरू कर दी है. लेकिन, उससे पहले भारत को इंग्लैंड लॉयंस के साथ 2 ऑनऑशियली टेस्ट खेलने हैं. जिसके लिए बीसीसीआई इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. जिसमें करूण नायर (Karun Nair) को शामिल किया जा सकता है.

Karun Nair के पास होगा सुनहरा मौका

क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर टिकी हुई है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाना है. ऐसे में करूण नायर (Karun Nair) के पास अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. क्योंकि, उन्हें लेकर खबरे हैं कि उनका सिलेक्शन इंडिया के लिए हो सकता है.

अगर, इन 2 टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ी पारियां निकलती है तो वह ख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुनने के लिए मजबूर कर सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में Karun Nair ने 62 की औसत से कूटे हैं रन

करूण नायर को लाल बॉल क्रिकेट काफी सूट करता है. इसका सबूत ये है कि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं उनका इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में भी करियर शानदार रहा है. भले ही उन्हें कम मौके मिले हो.

लेकिन, उन्होंने कम मौके में ही अपने आप को साबित कर दिया था. बता दें कि करूण नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और तिहरा शतक भी शामिल है.

यह भी पढ़े : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम में शामिल हुए Tim Southee, ECB ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

karun nair bcci india a
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.