विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इतिहास में पहली बार भारत विश्व कप की मेज़बानी पूर्ण रुप से करने जा रहा है. इससे पहले भारत ने पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी की है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई ने भी अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. हालांकि टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को भारत के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया छोड़कर किसी और देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
World Cup 2023 में नहीं मिली जगह
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ करुण नायर की, जिन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मौका नहीं दिया गया है. हालांकि अब उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग लेने का फैसला किया है. वह नॉर्थम्टनशायर की ओर से हिस्सा लेंगे. नॉर्थम्टनशायर का आगामी मैच वॉर्विकशायर के साथ होगा. इस मैच में नॉर्थम्टनशायर की ओर से करुण नायर हिस्सा लेंगे, वह सैम वाइटमैन की जगह शामिल होंगे.
मैं काउंटी खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. करुण नायर
31 साल के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक भी जड़ चुका है, लेकिन वह टीम इंडिया से इन दिनो दूर चल रहे हैं. करुण नायर ने काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर कहा
"मैं नार्थम्पटनशर से जुड़ने और काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित हूं. आप काउंटी क्रिकेट के बारे में काफी कुछ सुनते हो और मैं जानता हूं कि पृथ्वी (शॉ) जब टीम के साथ थे, उन्होंने काफी लुत्फ उठाया था. इसलिए काउंटी में खेलने का मौका मिलने से मैं काफी उत्साहित हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं टीम के लिये योगदान दे सकूं."
अब-तक ऐसा रहा है करुण नायर का करियर
भारत के लिए करुण नायर ने 6 टेस्ट मैच में 62.33 की औसत के साथ 374 रनों को अपने नाम किया है. उन्होंने साल साल 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक लगाया था और ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. वहीं 2 वनडे खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने 46 रन बनाए हैं. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में खेला था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा