7 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस भारतीय खिलाड़ी को है वापसी की उम्मीद, शतक ठोक गंभीर से की बड़ी अपील

author-image
Nishant Kumar
New Update
Karun Nair, Team India, Maharaj Trophy 2024

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया क्रिकेट से ब्रेक पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले एक सीनियर खिलाड़ी ने चयनकर्ता के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। यह खिलाड़ी पिछले 7 साल से टीम से बाहर चल रहा है। लेकिन उसने वापसी की अपनी दावेदारी पेश की है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।

7 साल से Team India से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी वापसी की उम्मीद में

  • आपको बता दें कि कर्नाटक के बल्लेबाज करुण पिछले 7 साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
  • लेकिन इस मैच के बाद उन्हें कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए तिहरा शतक लगाया है।
  • लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिला। हालांकि अब करुण ने जोरदार वापसी की है और तूफानी प्रदर्शन दिखाया है।

करुण नायर ने लगाया शतक

  • टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे करुण ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक लगाया।
  • उन्होंने महज 48 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। करुण मैसूर वॉरियर्स टीम के कप्तान हैं।
  • उन्होंने मैंगलोर ड्रैगन्स के खिलाफ खेलते हुए यह पारी खेली। उन्होंने महज 43 गेंदों पर शतक लगाया, उन्होंने पहली 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • इसके बाद उन्होंने महज 16 गेंदों पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने आखिरी छह गेंदों पर लगातार तीन छक्के और तीन चौके लगाकर 124 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में वापसी की जताई उम्मीद

शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद करुण नायर ने कहा,

"मुझे लगता है कि मैं पहले की तरह ही बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूं, मुझे पता है कि मेरा खेल कहां है। मैं बस यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि अगर मुझे अवसर मिले, चाहे वह कहीं भी हो, मेरा ध्यान उन अवसरों का पूरा फायदा उठाने पर है ताकि मैं फिर से ऊपर चढ़ सकूं। हर सुबह उठना और टेस्ट क्रिकेट में वापसी का सपना देखना अभी भी रोमांचक है। यह मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।"

  • करुण नायर ने न केवल इस सीजन में बल्कि महाराजा टी20 ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी कुल 532 रन बनाए थे।
  • उन्होंने 162.69 की स्ट्राइक रेट से 12 पारियों में रन बनाए थे। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

team india karun nair Maharaj Trophy 2024