Karun Nair को 7 साल बाद मिला टीम इंडिया में कमबैक, तो RCB ने खास अंदाज में किया स्वागत, दिल छू लेगा पोस्ट

Published - 24 May 2025, 04:09 PM

Untitled Desi  Karun Nair , team india ,  RCB gn 2025 05 24T153112 213

Karun Nair : "डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो" यह वो लाइन है, जो कर्नाटक और विदर्भ के लिए खेल चुके करुण नायर ने 2022 में कही। यहां वो क्रिकेट में वापसी का मौका मांग रहे हैं, जिसे भारतीय चयनकर्ताओं ने स्वीकार कर लिया है। वो करीब 8 साल बाद भारतीय टीम से बाहर हुए थे। लेकिन पिछले कुछ समय में उनका घरेलू क्रिकेट काफी शानदार रहा है, जिसके बाद चयनकर्ता करुण को टीम इंडिया में मौका देने पर मजबूर हो गए।

Karun Nair की RCB में वापसी की पोस्ट वायरल

Karun Nair
Karun Nair

BCCI के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर (Karun Nair) का चयन किया है। वो शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा करेंगे। इससे पहले वो आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय जर्सी में नजर आए थे। टीम इंडिया में वापसी के बाद फैंस उनके लिए काफी खुश हैं।

वहीं IPL टीम RCB ने भी उनके लिए एक शानदार पोस्ट किया है। आरसीबी ने पोस्ट शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी। उन्होंने कहा- प्यारे करुण, टेस्ट क्रिकेट आपका फिर से स्वागत करता है! सालों की मेहनत, अनगिनत घंटे, अटूट विश्वास, यह पल सब कुछ परिभाषित करता है। उत्साह कभी कम नहीं होता, और कभी देर नहीं होती।

पोस्ट यहां देखें

करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाया

आपको बता दें कि करुण नायर (Karun Nair) भारत के उन बल्लेबाजों में से एक हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। मालूम हो कि वीरेंद्र सहवाग और करुण ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। उनके अलावा कोई और ऐसा नहीं कर सका। लेकिन इसके बावजूद 2017 के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

टीम से बाहर किए जाने के बाद भी करुण ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कड़ी मेहनत की और चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट सीजन के हर फॉर्मेट इवेंट में बल्ले से लगातार रन बनाए।

ऐसा रहा करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर (Karun Nair) ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन के 9 मैचों में 53.94 की बेहतरीन औसत से 863 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। नायर 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (2024-25) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। उन्होंने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 9 मैचों में 389.50 की अविश्वसनीय औसत से 779 रन बनाए। इस दौरान करुण नायर ने 5 शतक लगाए।


ये भी पढिए : Shubman Gill को मिली रोहित शर्मा की गद्दी

Tagged:

RCB team india karun nair