पंजाब किंग्स और राजस्थान (PBKS vs RR) रॉयल्स के बीच खेला गया 32वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने जिस तरह से मैच को पलटा वाकई वो बहुत चौंकाने वाला प्वाइंट था. जहां पंजाब जीत के करीब पहुंच चुकी थी वहां से उन्होंने एक बार फिर से अपनी टीम की आखिरी के 2 ओवर में वापसी कराई. महज 2 रन से इस मुकाबले को राजस्थान ने जीत लिया. केएल राहुल और मयंक की ओर से टीम को मिली अच्छी शुरूआत के बाद भी खिलाड़ी अंत में चूक गए.
राजस्थान के इस गेंदबाज ने पलटा मैच का रूख
आखिरी ओवर तक चले मैच में राजस्थान ने जबरदस्त खेल का नमूना पेश किया और एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि, जब तक खेल खत्म ना हो जाए तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होती है. 2 रन से पंजाब किंग्स को करारी हार का सामना करना पड़ा. आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन बनाने थे. लेकिन, गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 विकेट लेकर मैच का रूख ही पलट दिया.
आखिरी ओवर में पंजाब को सिर्फ 4 रनों दरकार थी और 6 गेंदे बल्लेबाजों के पास बची हुई थी. लेकिन, राजस्थान की ओर से आखि में संजू सैमसन ने अपना हुकुम का इक्का आजमाया जो टीम के काम भी आया. कार्तिक ने सटीक गेंद करके पंजाब पर दवाब बना दिया. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन को उन्होंने अपना शिकार बनाया और मैच में जान फूंक दी. इसके बाद वीं पर दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा. आखिरी गेंद डॉट रही और जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
मैं भाग्यशाली हूं कि आज मुझे खास मौके पर जिम्मेदारी दी गई- युवा गेंदबाज
मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे जाने के बाद कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने अपने बयान में कहा कि,
"आईपीएल जब इंडिया में शुरू हुआ तो मैं इंजर्ड था. लेकिन, जब मैं ठीक हुआ तो इस लीग को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया. जिसका काफी दुख हुआ. अब यह बहुत अच्छा लग रहा है. मैं कई सालों से लोगों से बात कर रहा हूं और वो सभी मुझसे कहते रहते हैं कि इस प्रारूप में चीजें बदलती रहती हैं. इसलिए मुझे विश्वास करते रहने की जरूरत है".
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने ये भी कहा कि,
"मैंने हमेशा सभी से सुना है और इस प्रारूप में खेल भी देखे हैं जहां अजीब चीजें हुई हैं. आज मैं भाग्यशाली था कि मुझे कुछ खास मौके पर एक बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिला. मैं पहले थोड़ी बहुत छोटी गेंदबाजी कर रहा था. बाद में काफी फीडबैक मिलने के बाद इस पर अच्छे से काम किया. जिसका नतीजा पॉजिटिव निकला."