sanju samson

पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत दर्ज की। खेल लगभग आखिर तक यानि 19वें ओवर तक पूरी तरह से पंजाब के कब्जे में था, लेकिन राजस्थान के कप्तान Sanju Samson ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया और आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी द्वारा चटकाए दो विकेटों के साथ ना केवल राजस्थान ने मैच में वापसी की बल्कि 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

अंत तक चाहता हूं लड़ना

Sanju Samson

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक रोमांचक मैच खेला गया। आखिरी ओवल में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कार्तिक त्यागी को गेंद सौंपी और उन्होंने दो विकेट चटका दिए और अपनी टीम को 2 रन से जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद कप्तान सैमसन ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

“यह मजेदार रहा कि हम विश्वास करते रहे (कि हम जीत सकते हैं)। मैंने विश्वास करते हुए मुस्तफिजुर और त्यागी के ओवरों को अंत तक रोके रखा। क्रिकेट एक अजीबो गरीब खेल है। हम बस फाइट करते रहे और विश्वास करते रहे। मैं हमेशा अपने गेंदबाजों पर विश्वास करता हूं, लड़ता रहना चाहता हूं और इसलिए मैंने उन दो ओवरों को अंत तक रखा।”

Sanju Samson को है कैच छोड़ने का मलाल

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो कमाल की। लेकिन मैच में फील्डिंग के दौरान टीम काफी सुस्त दिखी। एक ही मैच में RR की तरफ से केएल राहुल को 3 जीवनदान दिए गए। इविन लुईस, राहुल तेवतिया और रियान पराग ने उनका कैच छोड़ दिया और राहुल ने 49 रनों की पारी खेली। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में Sanju Samson ने इस बात पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा,

“सच कहूं तो इस विकेट पर ये स्कोर काफी अच्छा था क्योंकि हमारे पास गेंदबाजी थी। अगर हम कैच लेते तो पहले मैच जीत सकते थे। लोगों ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है।”