129 गेंदों पर 312 रन बनाने वाले Karnataka के खिलाड़ी पर गड़ी 4 IPL फ्रेंचाइजियों की नजरें, बल्लेबाज जाहिर की खुशी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
it felt good know ipl scouts taken note karnataka batsman luvnith sisodia

IPL 2022 के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस बार फ्रेंचाइजियों की नजर कई युवा खिलाड़ियों पर भी है. इसमें कर्नाटक (Karnataka) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज लवनिथ सिसौदिया (Luvnith Sisodia) का भी नाम शामिल है. दो नई टीमों की इस टूर्नामेंट में एंट्री के बाद हर फ्रेंचाइजी को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जिससे टीम संतुलित बने सके. इसलिए घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर छाए प्लेयर्स पर भी इन टीमों की नजरें गड़ी हुई हैं. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज लवनीथ सिसोदिया ने आईपीएल को लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

आईपीएल की रडार पर आए सिसोदिया

luvnith sisodia

दरअसल पिछले साल कॉरपोरेट वनडे टूर्नामेंट में सिर्फ 129 गेंदों का सामना करते हुए इस बल्लेबाज ने 312 रन की पारी खेलकर क्रिकेट दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब मेगा ऑक्‍शन से पहले वो कुछ आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों के निशाने पर हैं. स्‍टाइलिश,आक्रामक और दिलदार ये वो क्वॉलिटी है जो इस बल्लेबाज को बनाती है. उनका स्‍टांस और खेलने का तरीका कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद सौरव गांगुली की यादें ताजा हो जाती हैं.

बता दें कि लवनिथ सिसोदिया को आईपीएल की कुल 4 टीमों ने ट्रायल्‍स पर बुलाया है. इसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों का नाम शामिल है. कर्नाटक (Karnataka) के सिसौदिया ने उस वक्त अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया जब जब पंजाब किंग्‍स के ट्रायल्‍स पर उन्होंने 26 गेंदों पर 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पंजाब के ट्रायल्‍स बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बनी जस्‍ट क्रिकेट एकेडमी में हुए थे.

आईपीएल ट्रायल्‍स से काफी मदद मिली

IPL trial Luvnith Sisodia

21 साल युवा क्रिकेटर लवनिथ सिसौदिया ने हाल ही में बोर्ड की ओर से संपन्न कराई गई अंडर-25 ट्रॉफी में अपनी बल्‍लेबाजी का अद्भुत नमूना पेश किया था. ये उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट था. उन्‍होंने 12 बाउंड्री और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. टूर्नामेंट के पावरप्‍ले में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट 231.57 का रिकॉर्ड किया गया था. हाल ही में लवनिथ सिसौदिया ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत की और अपनी प्लानिंक के बारे में कुछ खुलासे भी किए. जब उनके ये सवाल किया गया कि आईपीएल टीमों के ट्रायल्‍स का हिस्‍सा बनकर कैसा महसूस हो रहा है तो इसका जवाब देते हुए कर्नाटक (Karnataka) के इस बल्लेबाज ने कहा,

"ईमानदारी से कहूं तो उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा. पहले कुछ मुकाबलों से पत्ता कटने के बाद बीसीसीआई अंडर-25 ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में  मौका मिला. यह जानकर अच्‍छा लगा कि कुछ आईपीएल स्‍काउट्स ने मुझ पर ध्यान रखा. आईपीएल ट्रायल्‍स में शामिल होने के बारे में बताऊं तो मुझे इससे मुझे काफी हेल्प हुई. आईपीएल एरीना में चीजों को समझा. निश्चित है कि नीलामी में जो होगा उस पर नियंत्रण करना मुश्किल है. लेकिन, मेरा मानना है कि ट्रायल्‍स में मैंने अपना सर्वश्रेष्‍ठ करके दिखाया है."

दिग्गज आरएक्‍स मुरली की तारीफ में पढ़े कसीदे

Karnataka-Luvnith Sisodia

इसके बाद बल्लेबाज से ये भी सवाल किया गया कि आरएक्‍स मुरली सर के देखरेख में ट्रेनिंग से क्या कुछ सीखने को मिला तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

"वो जादू हैं. ऊपर वाले की कृपा है कि ऐसे दिग्‍गज के साथ काम करने मौका मिल रहा है जिन्‍हें खेल के बारे में काफी कुछ जानकारी है. हम सभी ये बात जानते हैं कि इस मैच में काफी मानसिक ताकत की जरूरत होती है. सलाह लेने के लिए वो आदर्श मेंटर हैं. मेरे बल्‍लेबाजी करने के तरीके में काफी बदलाव आया है जिसके लिए जादूगर को धन्‍यवाद देना चाहूंगा."

आगे कर्नाटक (Karnataka) के इस बल्लेबाज ने कहा,

"कई लोग मुझसे यही सवाल करते हैं कि आप हर रोज आरएक्‍स एकेडमी कैसे चले जाते हो जबकि वो मेरे घर से 23 किमी दूर है. लेकिन, सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनके मेंटर में ट्रेनिंग करो तो अच्‍छा एक्सपीरियंस प्राप्त होता है. अगर मुझे उनसे सीखने को मिले तो 50-60 किमी दूर जाने से भी मैं परहेज नहीं करूंगा."

PUNJAB KINGS IPL 2022 Karnataka Cricket Team