Karn Sharma: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर, देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू हो गई है.इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में रेलवे और ओडिशा के बीच मैच खेला गया है, जहां रेलवे की कप्तानी उपेंद्र यादव संभाल रहे हैं, जबकि ओडिशा की कमान बिप्लब सामंत्रे के हाथों में है. इस दौरान रेलवे की ओर से खेलने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने तूफानी पारी खेली. अपनी इस धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने टीम को शानदार जीत भी दिलाई.
Karn Sharma ने की तूफानी बल्लेबाजी
दरअसल, रेलवे बनाम ओडिशा मुकाबले में उपेन्द्र यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला बहुत बुरा साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी टीम रेलवे पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. पूरी टीम महज 40 ओवर में ढेर हो गई. उन्होंने 40 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए . उनके 193 रन बनाने में कर्ण शर्मा (Karn Sharma) का बहुत बड़ा योगदान रहा. इस मैच में उन्होंने बेहद तूफानी और समझदारी भरी पारी खेली और 72 रन बनाए.
72 रनों की तूफानी पारी खेल सुर्खियों में आए कर्ण शर्मा
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे के ओपनर सस्ते में आउट हो गए. प्रथम सिंह ने पारी को संभाला लेकिन वह भी 50 रन पर पवेलियन लौट गये. उनके बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने अपनी टीम की पारी को संभाला और अपनी टीम को समान स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 67 गेंदों में 107 की स्ट्राइक रेट से 72 रनों की पारी खेली.
इस दौरान उनके बल्ले से 5 चोक और 6 छक्के निकले. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज रेलवे को नहीं चला सका. टीम के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट बनाकर पवेलियन गए . इसका अंदाजा रेलवे की पारी से लगाया जा सकता है. हालांकि 193 रनों के बावजूद रेलवे की टीम वीजेडी पद्धति से जीत गई.
करण शर्मा का ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) 8 साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2014 में खेला था. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट, 2 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. अब करण शर्मा 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी कम ही देखने को मिल रही है. लेकिन कर्ण इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह जरूर बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेंगे नीली जर्सी!