कर्ण शर्मा की आंखों में आए आंसू, तो विराट-मैक्सवेल ने बढ़ाया हौसला, 1 से मिली हार के बाद RCB में मातम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Karn Sharma की आंखों में आए आंसू, तो विराट-मैक्सवेल ने बढ़ाया हौसला, 1 से मिली हार के बाद RCB में मातम

Karn Sharma: रविवार 21 मार्च को डबल हेडर में पहला मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने आरसीबी को 1 रनों से हार का स्वाद चखाया. आरसीबी आखिरी ओवर तक जीत की कागार पर खड़ी थी. लेकिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी ने मैच का रुख बदल दिया और उसे सीज़न की 7वीं हार मिली. हार के बाद आरसीबी के फिरकी गेंदबाज़ करण शर्मा भावुक हुए, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है.

मैच के बाद भावुक हुए Karn Sharma

  • दरअसल आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी. क्रीज पर करण शर्मा (Karn Sharma) बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क की शुरुआती 4 गेंद पर 3 छक्का जड़ कर मैच को आरसीबी की तरफ मोड़ दिया.
  • हालांकि वे पांचवी गेंद पर कॉटन बोल्ड हो गए. इसके बाद आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए तीन रनों की दरकार थी.
  • लेकिन क्रीज पर मौजूद लॉकी फॉर्ग्यूसन केवल 1 ही रन बना पाए और नतीजा केकेआर की ओर झुक गया. इस हार के बाद करण शर्मा भावुक हो गए, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई.

https://twitter.com/tweetsxxxxxxxx/status/1782064043332939784

Karn Sharma ने खेली थी तूफानी पारी

  • इस मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे करण शर्मा (Karan Sharma)ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 गेंद में 20 रन बनाए. इस पारी में 3 छक्के शामिल थे.
  • हालांकि वे अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके. लेकिन उन्होंने करोड़ों आरसीबी फैंस का दिल ज़रूर जीत लिया. करण अपने आउट होने पर शर्मिंदा भी हुए और उन्हें मैच के बाद काफी पछतावा हुआ.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर ने 50 रनों की पारी खेली.
  • जबकि फ्लिप साल्ट ने 14 गेंद में 48 रन बनाए. वहीं आरसीबी की ओर से विल जैक्स ने 32 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा रजत पाटीदार ने भी 23 गेंद में 52 रन बनाया.
  • दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद में 25 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद भी आरसीबी को 1 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Karan Sharma RCB vs KKR KKR VS RCB IPL 2024