Karn Sharma: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है. जिसके पहले ही दिन कई टीमें एक दूसरे के आमने-सामने आई. वहीं नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ और रेलवेज़ के बीच एक रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें होम टीम काफी ज़्यादा मुश्किल में नज़र आ रही है. विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. रेलवेज़ के कप्तान कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया.
Karn Sharma ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी
भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व करने वाले रेलवेज़ के कप्तान और अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने विदर्भ के खिलाफ कोहराम मचा दिया. उनकी घातक गेंदबाज़ी का जवाब विदर्भ के बल्लेबाज़ों के पास नहीं था.
कर्ण ने अपने ही दम पर आधी से ज़्यादा विदर्भ टीम को वापस पवेलियन भेज दिया था. शर्मा ने अपने 19.4 ओवर में 1.93 के इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन देकर 8 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते 2 बार रणजी ट्रॉफी की विजेता रही विदर्भ पहले दिन ही 213 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इस समय रेलवेज़ 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन पर खेल रही है.
2 साल से आईपीएल में खेलने का नहीं मिला मौका
आपको बता दें कि 35 वर्षीय अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) को पिछले 2 आईपीएल सीज़न में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि कर्ण को आईपीएल का अच्छा अनुभव है. वह चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइज़र्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजियों का आईपीएल में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
कर्ण शर्मा ने अब तक आईपीएल में कुल 68 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.90 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 59 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल में 4/16 है.