कपिल देव ने Virat Kohli और Sourav Ganguly की लगाई क्लास, देश को खुद से आगे रखने की दी सलाह
Published - 26 Jan 2022, 10:37 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के बीच पिछले कुछ महीने से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, विराट कोहली ने टी20 विश्वकप 2021 से पहले ही इस बात की अनाउंसमेंट कर दी थी, कि वह वर्ल्डकप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान नहीं रहेंगे जबकि वनडे और टेस्ट में वह कप्तान की भूमिका बखूबी निभाएंगे. लेकिन वर्ल्डकप पूरा होने के बाद BCCI और विराट कोहली में नोकझोक हुई, मतभेद हुए, जिसका असर सीधा भारतीय टीम पर नज़र आ रहा है. ऐसे में अब भारत के पूर्व वर्ल्डकप विनर कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई और विराट कोहली को जमकर लताड़ा है.
कपिल देव ने ली Virat Kohli और सौरव गांगुली की क्लास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/Kapil-Dev-wants-Virat-Kohli-and-BCCI-to-end-their-issues-1024x534.jpg)
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई प्रेजिडेंट को इस पूरे मामले को कॉल पर सुलझाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा है कि दोनों को अपने से आगे देश को रखना चाहिए. द वीक मैगज़ीन के अनुसार कपिल देव ने कहा कि,
"इन दोनों (विराट और बीसीसीआई) को यह मामला आपस में सुलझा लेना चाहिए था फोन उठाओ और कॉल करो और देश को खुद से आगे रखो। मुझे जो चाहिए था, मुझे मिला, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. इसका मतलब यह नहीं कि आप कप्तानी छोड़ देंगे. अगर उन्होंने कप्तानी इस वजह से छोड़ी की भारत कोई आईसीसी टूर्नामेंट उनकी कप्तानी में नहीं जीत पाया, तो मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या कहूं. मैं उन्हें और खेलते हुए, रन बनाते हुए देखना चाहता हूं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में."
ऐसे शुरू हुआ बीसीसीआई और विराट कोहली में विवाद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/bcci-virat-kohli-1024x576.webp)
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब टी20 से कप्तानी छोड़ी थी, तो उसके बाद बीसीसीआई द्वारा विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई थी. बीसीसीआई ने इसकी पीछे की वजह बताई थी कि विराट को टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया गया था. लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया. जिसके चलते सेलेक्टर्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का एक ही कप्तान बनाना चाहते थे और इसी वजह से विराट कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दे दी गई.
लेकिन जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना बयान दिया तो सब हैरान रह गए. विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी ने उनसे ऐसा नहीं कहा कि वह टी20 टीम की कप्तानी ना छोड़े. इसके अलावा विराट ने ये भी कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर अनाउंसमेंट की सूचना भी उन्हें कुछ देर पहले ही दी गई थी. इन सब बातों की वजह से ही बीसीसीआई और विराट कोहली के रिश्तों के बीच खटास आ गई. बहरहाल, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज़ के बाद, भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया.