कपिल देव पर चढ़ा आशिकी का खुमार, रेस्टोरेंट में लड़कियों के साथ चिपक-चिपक कर किया रोमांटिक डांस, VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
kapil-dev-seen-dancing-with-wife-romi-bhatia-and other girld on-his-65th-birthday-video-gone-viral

Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 में भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में विश्व कप जीताने वाले देश के महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) 65 साल के हो गए हैं. बीते 6 जनवरी को कपिल देव ने अपना 65 वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें कपिल काफी मस्ती के मूड में नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जन्मदिन पर मस्ती के मूड में नजर आए पूर्व कप्तान

 Kapil Dev Kapil Dev

कपिल देव (Kapil Dev) का 65 वां जन्मदिन बेहद खास था. इस अवसर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन हुआ था. पार्टी में डांस, खाना, पीना सभी चीजों का इंतजाम था. साथ ही करीबी दोस्त भी आमंत्रित थे. पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. इस मौके पर वो अपनी पत्नी रोमी भाटिया के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नजर आए. उनके इस अंदाज को फैंस ने शायद ही पहले नहीं देखा होगा. इसके अलावा वहां मौजूद बाकी लड़कियों के साथ भी उन्होंने डांस में हिस्सा लिया. यही वजह है कि ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

बढ़ती उम्र के साथ जवान हो रहे Kapil Dev

Kapil Dev Kapil Dev

कपिल देव (Kapil Dev) बेशक 65 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कपिल ने अपने बाल भी बढ़ाए हुए हैं जो उनकी लंबी चौड़ी पर्सनैलिटी पर काफी सूट कर रहे हैं. ये बात गौर करने वाली है कि कपिल देव की तरह ही भारत को दूसरी बार वनडे विश्व कप दिलाने वाले एमएस धोनी भी आजकल अपने बाल बढ़ाए हुए हैं. धोनी के लंबे बालों का जलवा लंबे समय बाद IPL 2024 में दिखेगा.

भारत के महानतम ऑलराउंडर

Kapil Dev Kapil Dev

कपिल देव (Kapil Dev) की सिर्फ यही पहचान नहीं है कि उन्होंने 1983 में अपनी कप्तानी में तब की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराकर भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था और भारतीय क्रिकेट में नई जान फूंकी थी बल्कि ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम ऑलराउंडर के रुप में भी दर्ज है.

1978 से 1994 के बीच कपिल ने 131 टेस्ट में 8 शतक लगाते हुए 5248 रन बनाने के साथ ही 434 विकेट और 225 वनडे में 3783 रन बनाने के साथ ही 253 विकेट झटके हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ विश्व कप में खेली 175 रन की पारी वनडे इतिहास की महानतम पारियों में शुमार है. कपिल टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. संन्यास के बाद इरफान पठान और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की तुलना कपिल से जरुर हुई लेकिन कोई भी उनके कद के करीब भी नहीं पहुँच सका है.

ये भी पढ़ें- ‘जड्डू है तो मुमकिन है…’, क्रीज पर टिकी इंग्लैंड को ऑलआउट कर जडेजा ने झटके 3 विकेट, तो फैंस ने तारीफों के बांधे पुल

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट के बीच आई एक और बुरी खबर, चोटिल होकर ये ओपनर बल्लेबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर

kapil dev