david-warner-ruled-out-from-new-zealand-t20-series-due-to-injury-during-ind-vs-eng-test series

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. पहले तीन टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट ने अपने टेस्ट करियर का 31 वां शतक लगाते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी है. इसी बीच एक ओपनिंग बल्लेबाज को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

सीरीज से बाहर हुआ ये खतरनाक ओपनर

David Warner
David Warner

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया 3 टी 20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 2 टी 20 जीतकर सीरीज जीत चुकी है लेकिन इसी बीच टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) इंजरी की वजह से टी 20 सीरीज से बाहर हो गए है. वॉर्नर दूसरा टी 20 भी नहीं खेले थे.

कब करेंगे मैदान पर वापसी?

David Warner
David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) की इंजरी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए ज्यादा चिंता का विषय नहीं है. रिपोर्टों के मुताबिक वॉर्नर की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है और वे IPL 2024 की शुरुआत तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. बता दें कि वॉर्नर ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और इस बार भी अगर पंत नहीं खेले तो कप्तान वॉर्नर ही होंगे.

टी 20 विश्व कप का इंतजार

David Warner
David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 का फाइनल खेला था जबकि आखरी टेस्ट इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद वे इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे. इसके बाद वॉर्नर सिर्फ लीग क्रिकेट में नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया उनकी जरुरत महसूस करेगी तो वे 2025 में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में ये 3 खिलाड़ी डुबाएंगे CSK की लुटिया, एमएस धोनी को आखिरी सीजन में रुलाएंगे खून के आंसू

ये भी पढ़ें- ‘मुझे डर लगता है…’ रोहित शर्मा से खौफ खाये यशस्वी जायसवाल, लड़की की इस डिमांड को मानने से किया इनकार, VIDEO वायरल