भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी कप्तानी में 1983 में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था, टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कपिल ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका मनना है कि ये तीनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपने स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसपर कपिल देव ने चिंता जाहिर की है.
Kapil Dev ने तीनों खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट पर साधा निशाना
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल तीनों ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. तीनों का अपना-अपना अलग क्लास हैं. मगर इन खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की है. जिसकी वजह से इनका स्ट्राइत रेट काफी नीचे चला गया है. ऐसा कपिल देव का मानना है.
कपिन का मनना है कि इन खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों के बारे में सोचा जाना जाहिए. रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले के साथ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. वहीं अनकट के यूट्यूब चैनल पर कपिल देव से जब इन तीनों के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि,
'इन सबका बड़ा नाम है और इसका दबाव भी इन तीनों पर है, जो होना नहीं चाहिए. आपको निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहिए. ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. जब हमें उनसे बड़े स्कोर की जरूरत होती है, वे आउट हो जाते हैं.'
'बडे नाम होने के साथ बड़ा प्रदर्शन भी करना होगा'
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर खुश नहीं हैं. उनका मानना कि बडे नाम होने के साथ अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा. जब टीम को इन खिलाड़ियों से रनों की उम्मीद होती तो, ये अपना विकेट गंवा देते हैं. कपिल देव ने आगे कहा कि,
'मुझे लगता है अप्रोच में बदलाव की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ी बदलने की जरूरत है. बड़े खिलाड़ी का मतलब बड़ा असर डालना होता है, आप बड़ा नाम होने से टीम में नहीं रह सकते हैं, आपको टीम में रहने के लिए बड़ा प्रदर्शन भी करना होगा.'