"लोगों से चुप रहने की उम्मीद न करें..." विराट कोहली की फॉर्म पर भड़के कपिल देव, बोले- ये देखकर दुख होता है

author-image
Shilpi Sharma
New Update
kapil dev scolded virat kohli it hurts to see such a big player waiting for a century

Kapil Dev: क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम से छाप छोड़ चुके विराट कोहली इन दिनों लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें लेकर अब पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का भी गुस्सा फूट पड़ा है. बीते कुछ वक्त से देखा जाए तो कोहली औने-पौने गेंदबाजों के खिलाफ भी अपना विकेट फेंक रहे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके किंग कोहली के बल्ले से अब शतक देखने को लोग तरस गए हैं. लेकिन, फैंस में अभी भी उम्मीदें बची हैं कि कोहली इस सूखे को खत्म करेंगे. लेकिन, 2019 से जारी इस इंतजार का अंत ही नहीं हो रहा है. यही वजह है कि कई बार वो दिग्गजों के निशाने पर भी रहे. अब इस सिलसिले में कपिल देव (Kapil Dev) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

कोहली की खराब पर अब खुलकर बोले वर्ल्ड कप विजेता

 Kapil Dev on Virat Kohli Form

एक समय था जब ऐसी चर्चा जोरो पर थी कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन, साल 2019 के बाद वो दौर आया जिसने लोगों के सभी कयासों पर पानी फेर दिया है. कभी किंग कोहली अर्धशतक जड़ देते हैं और कभी 70-80 के आसपास पहुंच जाते है लेकिन, सेंचुरी जड़ने से चूक जाते हैं.

कोहली अपनी इसी खराब फॉर्म की वजह से अक्सर बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितों के निशाने पर रहते हैं. अब इस मसले पर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम सिर्फ एक चीज देखते हैं और वह है आपका प्रदर्शन और अगर यह ठीक नहीं है, तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें.

'लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें विराट'

Virat Kohli Form

दरअसल कपिल देव (Kapil Dev) ने अनकट पर विराट कोहली की फॉर्म पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा,

"मैंने विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन, कभी-कभी आपने भले ही ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो मगर आप चीजों का पता लगा सकते हैं. हमने भी क्रिकेट खेली है और खेल को समझते हैं. सुधार उन्हें अपने विचारों में करना होगा. अगर आप अपने खेल से हमें गलत साबित कर देंगे, तो हम इसे स्वीकार कर लेंगे.

अगर आप रन नहीं बनाएंगे, तो हमें तो यही लगेगा कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है. हम सिर्फ एक चीज देखते हैं और वह है आपका प्रदर्शन और अगर यह ठीक नहीं है तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें. आपका बल्ला और आपका प्रदर्शन बोलना चाहिए, और कुछ नहीं."

विराट को रन के लिए संघर्ष करते हुए देखना दुखद है- Kapil Dev

 Kapil Dev Latest Interview

विराट कोहली के बारे में आगे बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा,

"इतने बड़े खिलाड़ी (कोहली) को शतक का इंतजार करते देख मुझे दुख होता है. वह हमारे लिए हीरो की तरह हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे, जिसकी तुलना हम राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर या वीरेंद्र सहवाग से कर सकते हैं. लेकिन, फिर वो आए और हमें तुलना करने के लिए मजबूर कर किया और अब वह बीते 2 सालों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो इस बात ने हम सभी को परेशान कर दिया है."

कोहली को दिग्गजों की बातों पर करना होगा अमल

 Virat Kohli

बता दें कि आईपीएल 2022 में विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई थी. उन्होंने मौजूदा सीजन में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े और 3 बार गोल्डन डक का शिकार हुए. उनकी इस स्थिति को देखने के बाद हर कोई परेशान है. इस समय वो इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट और 3-3 वनड-टी-20 सीरीज खेलने पहुंचे हैं. लेकिन, लोगों के जेहन में कोहली की फॉर्म डाउट पैदा कर रही है. इसलिए कपिल देव (Kapil Dev) का बयान वाकई गौर करने वाला है और इस पर विराट कितना अमल करते हैं ये देखने वाली बात होगी.

Virat Kohli kapil dev