'स्पीड इतनी महत्वपूर्ण नहीं है', कपिल देव ने उमरान मलिक को लेकर दिया बयान

Published - 21 Apr 2022, 02:38 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:28 AM

Kapil Dev-Umran Malik

Kapil Dev: आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़ रफ़्तार की गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी किया है. कई पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकटर्स ने उमरान को भारतीय टीम का फ्यूचर भी कहा है. इस समय मलिक भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. ऐसे में अब भारतरीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी उनके बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Kapil Dev ने उमरान मलिक को लेकर दी अपनी राय

Umran Malik

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कपिल देव ने हाल ही में दिए अपने बयान में उमरान मलिक को लेकर बड़ी बात कही है. कपिल उमरान की तेज़ गति से काफी ज़्यादा प्रभावित हैं. उनका मानना है कि अच्छी स्पीड से लगातार गेंदबाज़ी करना ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट है. कपिल देव (Kapil Dev) ने अपने बयान में कहा,

"स्पीड इतनी महत्वपूर्ण नहीं है. अच्छी गति के साथ लगातार गेंदबाजी करना अधिक महत्वपूर्ण है. इसे एक मैच में करना ठीक है लेकिन 15-20 मैचों में इसे नियमित रूप से करना अधिक महत्वपूर्ण है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. भारत के पास पहले ज्यादा तेज गेंदबाज थे लेकिन अब हम आईपीएल की बदौलत दुनिया से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं."

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक का प्रदर्शन

Umran Malik

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के घातक तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपना आईपीएल डेब्यू पिछले साल सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए किया था. उन्होंने महज़ 3 मुकाबलों में ही अपनी गति से एसआरएच के टीम मैनजमेंट को प्रभावित किया था. जिसके चलते आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उमरान को 4 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन भी किया.

ऐसे में उमरान भी आईपीएल 2022 में टीम के भरोसे पर खरे उतरे. मलिक ने इस सीज़न अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 2233 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए हैं. इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर इस सीज़न 4/28 है. सनराइज़र्स के गेंदबाज़ी कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाएज़ डेल स्टेन हैं, जो उमरान पर काफी ध्यान दे रहे हैं और इनके प्रदर्शन में लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.

Tagged:

IPL 2022 Umran malik kapil dev SRH