भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) से अक्सर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तुलना की जाती रही है. अंतर्राष्ट्रीय में उनके डेब्यू के बाद से ही इस तरह के बयान क्रिकेट पंडितों की ओर से दिए जाने लगे थे. लेकिन, अब टीम इंडिया के महान ऑलराउंडर में शामिल रहे पूर्व विश्व कप विजेता ने एक ऐसा सवाल कर दिया है जो शायद आपको भी सोचनेपर मजबूर कर देगा. पिछले कुछ वक्त से पंड्या प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या रही है. ऐसे में उन्हें लेकर कपिल देव (Kapil Dev) ने कैसा सवाल किया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
क्या पंड्या को कहेंगे हरफनमौला खिलाड़ी?
दरअसल बुरे दौर से गुजर रहे इस भारतीय ऑलराउंडर को निरंतर गेंदबाजी किए भी लंबा वक्त हो चुका है. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान ने बीते शुक्रवार को पूछा कि क्या हार्दिक पंड्या को हरफनमौला कहा जा सकता है जबकि वह उतनी गेंदबाजी करते ही नहीं हैं? सीमित ओवर के क्रिकेट में टीम इंडिया का खास हिस्सा रहे पंड्या टी20 विश्व कप में सिर्फ 2 मैच में ही गेंदबाजी कर सके थे.
अपनी फिटनेस से जुड़े कई समस्या के बारे में नहीं बताने के लिए भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया. इसी बीच कपिल देव (Kapil Dev) ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहा,
"हरफनमौला कहलाने के लिए उसे दोनों काम करने होंगे. वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो क्या उसे हरफनमौला कहेंगे. वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिए. वह भारत के लिए काफी अहम बल्लेबाज है. गेंदबाजी के लिए उसे काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही हम कह सकेंगे."
अपने पसंदीदा हरफनमौला के नाम का पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा
इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने एक और भविष्यवाणी राहुल द्रविड़ को लकर की. उनका कहना है कि कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ बतौर क्रिकेटर मिली कामयाबी से भी ज्यादा सफल होंगे. इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,
"वह अच्छा इंसान है और अच्छा क्रिकेटर भी है. वह बतौर क्रिकेटर जितना सफल रहा कोच के रूप में उससे भी ज्यादा सफल होगा.
इस दौरान जब कपिल देव (Kapil Dev) से उनके पसंदीदा हरफनमौला खिलाड़ी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम लिया. इन दोनों को लेकर उन्होंने कहा,
मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जानता हूं. मेरा काम वही है. मैं आपके नजरिए से नहीं देखता. मैं अश्विन का नाम लूंगा. वह जबरदस्त है. जडेजा भी शानदार क्रिकेटर हैं. लेकिन, उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है.
अय्यर की तारीफ में भी पूर्व कप्तान ने पढ़े कसीदे
अंत में उन्होंने कानपुर में टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की. अय्यर की तारीफ करते हुए कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा,
"जब युवा बल्लेबाज पदार्पण पर शतक बना रहे हों तो समझना खेल सही दिशा में जा रहा है. हमें उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है."