VIDEO: कपिल देव से लेकर गावस्कर तक... 1983 के वर्ल्ड चैंपियन को अडानी ने दिया खास तोहफा, 40 हजार फीट पर मनाई 40वीं वर्षगांठ का जश्न

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kapil dev and sunil gavaskar 1983 world champions celebration 40 years of victory

आज के ही दिन यानि 25 जून को टीम इंडिया ने विश्व-कप 1983 (World Cup 1983) को अपने नाम कर, पूरे विश्व में भारत का झंडा लहराया था. कपिल देव ने इस टीम की अगुवाई की थी और फाइनल में वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से मात देकर पहली बार विश्व विजेता बनी थी. वहीं आज के  दिन विश्व- कप 1983 (World Cup 1983) विजेता टीम के खिलाड़ी खास अंदाज़ में 40वीं वर्षगांठ मनाते हुए दिखाई दिए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में 1983 टीम के सभी मेंबर मौजूद है और ज़मीन से 35 हजार फीट उपर जश्न मना रहे हैं.

35 हज़ार फीट उपर मनाया जश्न

1983 World Cup winnerवायरल हो रहे वीडियो में आप देखे सकते हैं कि विश्व-कप 1983 (World Cup 1983) के नायक अदानी समूह के “जीतेंगे हम” अभियान का हिस्सा बने थे. जिसमें 1983 टीम के कप्तान कपिल देव के साथ-साथ सभी मेंबर, हवाई जहाज़ की यात्रा कर रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि, टीम के सभी खिलाड़ी विश्व कप 1983 की 40वीं वर्षगांठ, हवाई जहाज़ के 35 हज़ार फीट उपर मना रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो को कृति आज़ाद ने साझा किया है जिसे इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है.

 कपिल देव ने जताई खुशी

Kapil Dev

विश्व कप 1983 की 40वीं वर्षगांठ के दौरान कपिल देव ने भी इस मौके पर खुशी जताई और कहा

"वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम को एकजूट करने में अडानी समूह के साथ एकजूट होकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह अभियान, उस उत्साह का प्रतिक है जिसने हमें जीतने के लिए प्रेरित किया".

गौरतलब है कि साल 1983 में हुए विश्व कप में कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी और भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाया था.

43 रन से जीती थी टीम इंडिया

Kapil Dev

भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. मुकाबला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 140 रन पर सिमट गई थी. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से मोहिंदर अमरनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में 26 रन जबकि गेंदबाज़ी में 3 विकेट चटराए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था.

यह भी पढ़ें: 23 सितंबर में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाला भी शामिल

sunil gavaskar kapil dev Syed Kirmani