आज के ही दिन यानि 25 जून को टीम इंडिया ने विश्व-कप 1983 (World Cup 1983) को अपने नाम कर, पूरे विश्व में भारत का झंडा लहराया था. कपिल देव ने इस टीम की अगुवाई की थी और फाइनल में वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से मात देकर पहली बार विश्व विजेता बनी थी. वहीं आज के दिन विश्व- कप 1983 (World Cup 1983) विजेता टीम के खिलाड़ी खास अंदाज़ में 40वीं वर्षगांठ मनाते हुए दिखाई दिए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में 1983 टीम के सभी मेंबर मौजूद है और ज़मीन से 35 हजार फीट उपर जश्न मना रहे हैं.
35 हज़ार फीट उपर मनाया जश्न
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखे सकते हैं कि विश्व-कप 1983 (World Cup 1983) के नायक अदानी समूह के “जीतेंगे हम” अभियान का हिस्सा बने थे. जिसमें 1983 टीम के कप्तान कपिल देव के साथ-साथ सभी मेंबर, हवाई जहाज़ की यात्रा कर रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि, टीम के सभी खिलाड़ी विश्व कप 1983 की 40वीं वर्षगांठ, हवाई जहाज़ के 35 हज़ार फीट उपर मना रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो को कृति आज़ाद ने साझा किया है जिसे इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
The World Cup champion
1983 team travelling
together to celebrate our
40th anniversary victory on
25th June, 35,000 feet up
in the air. We are proud
Indians and love India
Bharat Mata Ki Jai
@therealkapildev
@RaviShastriOfc
@BCCI
@JayShah pic.twitter.com/xR1VxFSbys— Kirti Azad (@KirtiAzaad) June 25, 2023
कपिल देव ने जताई खुशी
विश्व कप 1983 की 40वीं वर्षगांठ के दौरान कपिल देव ने भी इस मौके पर खुशी जताई और कहा
"वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम को एकजूट करने में अडानी समूह के साथ एकजूट होकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह अभियान, उस उत्साह का प्रतिक है जिसने हमें जीतने के लिए प्रेरित किया".
गौरतलब है कि साल 1983 में हुए विश्व कप में कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी और भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाया था.
43 रन से जीती थी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. मुकाबला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 140 रन पर सिमट गई थी. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से मोहिंदर अमरनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में 26 रन जबकि गेंदबाज़ी में 3 विकेट चटराए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था.