कपिल देव ने रोहित शर्मा को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो भारत ही बनेगा चैंपियन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
कपिल देव ने Rohit Sharma को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो भारत ही बनेगा चैंपियन

अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले कपिल देव ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने हिटमैन को अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कपिल देव का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विश्व कप में गेंदबाजी में ओपनिंग मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह से नहीं करवानी चाहिए।

Rohit Sharma को कपिल देव ने दिया गुरुमंत्र

  • टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बैक टू बैक जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत की। इन दोनों मुकाबलों के हीरो खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे।
  • उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, पूर्व खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने जस्सी के शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजी न करने पर नाराजगी जताई है।
  • ऐसे में उन्होंने रोहित शर्मा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह जसप्रीत बुरमाह से गेंदबाजी की शुरुआत क्यों नहीं करवाते हैं। कपिल देव ने दावा किया पिच की कंडीशन कैसी भी हो लेकिन जसप्रीत बुमराह को पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए भेजना चाहिए।

Kapil Dev ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बयान

  • कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज़ के हावले से बात करते हुए कहा कि,
  • "अगली बार जब मैं जाऊंगा तो कप्तान से ये सवाल करूंगा क्योंकि उनकी विचार प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए। मुझे उनके बीच होने की जरूरत है।"
  • "हम बाहर से अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन मैंने जो भी क्रिकेट खेला है या देखा है, उसे पहले ओवर मे गेंदबाजी करने की आवश्यकता है। वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है।"
  • "यदि आप उसे दूसरा या तीसरा बदलाव करते हैं या उसे पांचवें और छठे ओवर में गेंदबाजी करते हैं, तो मैच आपके हाथों से फिसल सकता है।"

पहले भी कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में ओपनिंग

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो मैच की दो पारियों में पांच विकेट झटकी है। इसी के साथ वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बल्लेबाज हैं।
  • मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह पहले भी नई गेंद से गेंदबाजी कर चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मुकाबलों में वह शुरुआती ओवर में गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team jasprit bumrah kapil dev T20 World Cup 2024