टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की 100 रनों की पाटर्नरशिप के दम पर इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है.
हार के बाद Kane Williamson ने दिया बड़ा बयान
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरूआत कोई खास नहीं हुई क्योंकि 49 रनों पर अहम 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 46 रनों का पारी खेलकर टीम को संभाला वहीं दूसरे छोर पर डेरिल मिशेल 35 गेंदों नाबाद 53 रनों की पारी खेली. लेकिन कीवी गेंदबाज पाकिस्तान कि सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को रोकने में नाकामयाब रहे जब बाबर 13 ओवर में 53 रन बनाकर आउट हुए तब तक मैच न्यूजीलैंड के हाथ से निकल चुका था. वहीं इस मैच में मिली हार के बार केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,
''हम पर जल्दी दबाव डाला गया. पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हम मिशेल की अविश्वसनीय पारी के साथ मैच में वापस आने में सफल रहे. विकेट थोड़ा कठिन था हम पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा मेहनत नहीं सके जो बहुत निराशाजनक है. वे (पाकिस्तानी) अच्छी लय में थे. हम मात खा गए. बाबर और रिजवान ने हम पर दबाव बनाया. पाकिस्तान निश्चित रूप से विजेता बनने का हकदार है. बहुत अच्छा क्रिकेट रहा है. पूरे राउंड में हमने अच्छा खेला है. आज हम अपने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया. हम टी20 क्रिकेट के बदलते स्वभाव को जानते हैं.''
पाकिस्तान ने फाइनल में बनाई जगह
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर काफी रोमांचक रहा है. लेकिन उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म सी हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने लास्ट के 3 मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया वो अपने आप में काबिले ए तारीफ है. वहीं अब पाकिस्तान ने इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में यह देखने दिलचस्प होगा कि पाक के साथ फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड या भारत खेलेगा. इसका फैसला भी 10 नवंबर को सबके सामने उजाकर हो जाएगा.