विश्व कप 2023 (World Cup 2023) जीतने के लिए कुल 10 टीमें मैदान पर उतर चुकी है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने आसानी के साथ 9 विकेट से जीतकर, टूर्नामेंट में अपना शादनर आगाज़ किया है. हालांकि आगामी मैच के लिए कीवी खेमें में एक और धाकड़ बल्लेबाज़ की एंट्री हो चुकी है. ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड की ओर से विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बना चुका है.
World Cup 2023 के बीच न्यूजीलैंड टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
दरअसल हम बात कर रहे हैं न्यूज़ीलैंड के नियामित कप्तान केन विलियमसन की, जो इन दिनों अपनी चोट से उभर रहे हैं. क्रिकेट न्यूज़ीलैंड ने उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के स्क्वाड का हिस्सा बनाया है लेकिन विलियमसन अभी भी अपनी चोट के कारण जूझ रहे हैं. वह पहले मुकाबले में अपनी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
लेकिन सामने आई नई रिपोर्ट्स के अनुसार अब केन विलियमसन आगामी मैच के लिए पूरी तरीके से फिट हैं और वह आगामी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बता दें कि उन्होंने विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था. लेकिन वह 50 गेंद खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
Kane Williamson set to return to the World Cup from the Bangladesh match on 13th October.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2023
Welcome back, Kane....!!! pic.twitter.com/yuTEFMAD7y
बांग्लादेश से होनी है भिड़ंत
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में न्यूज़ीलैंड का दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 12 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच मे केन विलियनमस न्यूज़ीलैंड की कमान संभालते हुए भी नज़र आने वाले है. बता दें कि पहले मैच में न्यूज़ीलैंड की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम लैथम के हाथ में थी. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 1 विकेट खोकर 36.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. डेवॉन कॉन्वे ने 121 गेंद में 152 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं रचिन रविंद्र ने भी 96 गेंद में 123 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
World Cup 2023 के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वॉड
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा