IPL 2023: SRH से बाहर किए जाने के बाद छलका Kane Williamson का दर्द, फैंस के बीच साझा किया भावुक पोस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023: SRH से बाहर किए जाने के बाद छलका Kane Williamson का दर्द, फैंस के बीच साझा किया भावुक पोस्ट

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को IPL 2023 के 16वें सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करने वाले विलियमसन को फ्रेंचाइजी से मुक्त करते हुए आगामी सीजन के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

15 नवंबर को बीसीसीआई ने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए आखिरी तारीख निर्धारित की थी. ऐसे में फैंस को झटका देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया. इस खबर के आने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान काफी भावुक नजर आए और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया है.

हैरादबाद से बाहर किए जाने पर Kane Williamson का छलका दर्द

Kane Williamson Statement After Loss 1st IPL 2022 Match Against RR- Picture Credit BCC_ Kane Williamson Statement After Loss 1st IPL 2022 Match Against RR- Picture Credit BCC_

पिछले साल केन विलियमसन (Kane Williamson ) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 करोड़ की उंची बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. वह इस टीम के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक काफी साधाराण रहा. जिसकी वजह से हैदराबाद ने IPL 2023 के 16वें सीजन से पहले केन को बड़ा झटका देते हुए रिलीज कर दिया है.

उनकी अगुआई में हैदराबाद ने 2018 के सीज़न के फ़ाइनल में प्रवेश किया था जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी. हालांकि इस टीम के साथ केन की काफी यादें जुड़ी हुई हैं. बाहर किए जाने के बाद विलियमसन ने सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला संदेश लिखा,

''ये फ्रेंचाइजी, मेरे टीम के कभी साथी खिलाड़ी, सारे कोचिंग स्टाफ बेहद शानदार रहे. मेरे लिए ऑरेंज आर्मी के साथ बिताए गए इन 8 सालों को इतना यादगार बनाने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. मेरे लिए यह टीम और हैदराबाद का शहर हमेशा ही खास रहने वाला है.''

IPL में पिछले साल विलियमसन का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

kane williamson, SRH VS LSG

केन विलियमसन अपनी धीमी पारी को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में केन को धीमी बल्लबेजी के लिए जमकर आलोचना का सामना किया था. वहीं साल 2015 में सनराइजर्स  में खेलने वाले केन का पिछले साल आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 36.22 के औसत से 2101 रन बनाए. जबकि केन को 76 मुकाबलों में 46 में कप्तानी करने का मौका मिला.

SRH से रिलीज किए गए खिलाड़ी: केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद.

kane williamson IPL 2023