भारतीय टीम के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियसन (Kane Williamson) ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है. मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली थी. रनों के लिहाज से यह भारतीय की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. भारत की इस शानदार जीत पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) एक पोस्ट किया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान ने की भारतीय टीम की तारीफ
दरअसल मुंबई टेस्ट मुकाबले में खेलने उतरी कीवी टीम पहली पारी में महज 62 रन स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद दूसरी पारी में पूरी टीम मात्र 167 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके कारण भारत ने चौथे दिन के पहले सेशन में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया था. इस मुकाबले को भले ही भारत ने जीत लिया था. लेकिन, एजाज पेटल ने टीम इंडिया के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है.
उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच में एक ही पारी में 10 विकेट झटके और आसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. भारत की जीत और एजाज की इस फलता को लेकर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंटस से एक पोस्ट किया. अपनी टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए कीवी कप्तान ने उसे शानदार कैप्शन भी दिया.
भारत के खिलाफ खेलना हमेशा से ही मुश्किल रहा है- कीवी कप्तान
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने तस्वीर के कैप्शन में भारत की तारीफ करते हुए लिखा,
''भारतीय टीम जैसी क्वालिटी टीम के खिलाफ खेलना हमेशा ही टफ रहा है. इस मैच में एजाज पटेल की ऐतिहासिक उपलब्धि का हिस्सा बनना शानदार रहा है. बधाई एजाज. 10 में से 10.''
बता दें कि एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ था. लेकिन, 8 साल की उम्र में वो अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और अब वहीं रहते हुए अपने क्रिकेट के सपने को पूरा कर रहे हैं. एजाज ने 10 विकेट लेने का जो कारनामा किया वो सिर्फ दुनिया के 2 ही गेंदबाज कर सके हैं. जिसमें भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर का नाम शामिल है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score