SRH vs RCB: लगातार चौथी हार के बाद फूटा केन विलियमसन का गुस्सा, इस पर मढ़ दिया सारा दोष

author-image
Mohit Kumar
New Update
Kane Williamson Post RCB vs SRH Match

SRH vs RCB: केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2022 में कुछ मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लगतार 5 मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपनी धमक जमाने वाले इस टीम को 4 लगातार मैचों में हार मिल चुकी है। मौजूदा सीजन की लीग के 54वें मैच में हैदराबाद और बैंगलोर की भिड़ंत हुई थी, जहां बैंगलोर ने 67 रनों के बड़े मार्जिन से सनराइजर्स को मात दी है।

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई। मैच के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

बैंगलोर के सामने हर मोर्चे पर फेल हुई हैदराबाद

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज जगदीशन सुचित ने पहली गेंद पर ही विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका दे दिया था। इस समय पर हैदराबाद के पास विरोधी टीम को न्यूनतम स्कोर पर रोकने का मौका था, लेकिन फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार की शानदार 105 रनों की साझेदारी बैंगलोर को के एक बड़े स्कोर की ओर ले गई। अंत में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की विस्फोटक पारियों ने टीम का संयुक्त स्कोर 192 तक पहुंचा दिया।

इसके बाद 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने अपने सलामी जोड़ी को पहले ही ओवर में गंवा दिया। नंबर-3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम ने 50 रन की साझेदारी करते हुए टीम की मुश्किलें कम करने की कोशिश की थी। निकोलस पूरन भी बिना कुछ कमाल किए पवेलियन की राह लौट गए। राहुल त्रिपाठी अकेले अपने दम पर मैच जिताने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए, हालांकि ये उनकी टीम को विजयी बनाने के लिए काफी नहीं था

SRH vs RCB मैच के नतीजे के बाद Kane Williamson का बयान

IPL 2022 Kane Williamson Fined for Slow Over Rate Captain Will have to pay rs 12 lakh

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में अब 6 हार आ चुकी है। अब प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए टीम को हर मैच में जीत हासिल करना जरूरी हो गया है। लेकिन इसी बीच गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जिस प्रकार का प्रदर्शन है उससे कप्तान की चिंता बढ़ सकती है। बैंगलोर के खिलाफ शिसक्त मिलने के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

यह हमारे लिए काफी चुनौती भरा रहा है, हमें इस दबाव को दूर करने के तरीकों के साथ आने की जरूरत है। बल्लेबाजी अच्छी रही है, लेकिन एक इकाई के रूप में हमें बेहतर करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि शुरुआती टूर्नामेंट में जब नई गेंद से सहायता मिलती थी तो हम निश्चित रूप से बहुत खतरनाक थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमें थोड़ा और रचनात्मक होना होगा और मोमेंटम के साथ वापसी करनी होगी।

इसके आगे केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,

आज हमने अच्छी शुरुआत नहीं की जिसके चलते हम हम आउट हो गए, इस पिच पर बैंगलोर ने बड़ा लक्ष्य दिया था। इस वानखेड़े के मैदान पर मौकों को भुनाने और कुछ साझेदारियां बनाने की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा करने में असमर्थ थे। आरसीबी हर मोर्चे पर हमसे बेहतर खेल रहे थे, इसलिए हमारे लिए दोबारा मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण है और हमें यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि हम अपने अगले मैचों को किस प्रकार खेलना है।

IPL 2022 SRH vs RCB 2022 SRH vs RCB Match SRH vs RCB IPL 2022 SRH vs RCB Latest News SRH vs RCB Latest Update SRH vs RCB Match No 54 SRH vs RCB