Kane Williamson Runout SRH vs RCB

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का आईपीएल 2022 में फ्लॉप शॉ हर मैच में देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ माने जाने वाले विलियमसन सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। उनका धीमा स्ट्राइक रेट टीम को ले डूबा है, लेकिन 8 मई की दोपहर को हैदराबाद और बैंगलोर के बीच मुकाबले में केन विलियमसन बिना कोई गेंद खेले ही रन आउट हो गए और अपनी टीम को एक बार फिर मझदार में छोड़ गए।

Kane Williamson बिना गेंद खेले ही लौटे पवेलियन

Kane Williamson Run Out vs RCB

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली के पहले ही गेंद पर आउट होने के बावजूद आरसीबी ने फाफ और दिनेश कार्तिक की पारियों की बदोलत हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया है। प्लेऑफ़ में जगह पुख्ता करने के लिए सनराइजर्स को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है और इस बड़े रन चेज में टीम को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी।

लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पारी की पहली गेंद पर ही रनआउट होकर सभी को निराश कर दिया। बैंगलोर की ओर से पहले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे, स्ट्राइक पर मौजूद अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर एक रन चुराने के लिए कप्तान को इशारा। केन विलियमसन भी अपना छोर छोड़ते हए रन लेने के लिए तेजी से दौड़ने लगे लेकिन पॉइंट में फील्डिंग कर रहे शाहबाज अहमद ने स्ट्राइकर एंड पर चीते की रफ्तार से थ्रो मार दिया। अंपायर के द्वारा रीप्ले लेने के बाद पुष्टि की गई की केन विलियमसन का बल्ला क्रीज से बाहर था।