GT vs SRH: केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 27 अप्रैल की रात को आईपीएल 2022 की लीग चरण का 40वें मैच गुजरात टाइटंस के हाथों सीजन की तीसरी हार मिली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस में हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 196 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर रोमांचक अंदाज में हासिल किया। मैच के नतीजे के बाद केन विलियमसन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
SRH ने 5 विकेटों से गंवाया मैच
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। क्योंकि केन विलियमसन (Kane Williamson) पारी के तीसरे ही ओवर में आउट हो गए थे। इसके बाद एडन मार्करम(56) और अभिषेक शर्मा (65) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े, जिसने हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने का मौका दिया। अंत में शशांक सिंह की विस्फोटक 6 गेंदों की 25 रन की पारी खेली जिसने सनराइजर्स का स्कोर 195 तक पहुंचाया।
इसके बाद भले ही सनराइजर्स हैदराबाद 196 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही। लेकिन उमरान मलिक ने एक हैरतअंगेज स्पेल डालकर सबको चौंका दिया। गुजरात की पारी में गिरे सभी 5 विकेट उमरान मलिक ने ही अपने नाम किए हैं, पावरप्ले के बाद जहां हैदराबाद की टीम विकेटों के लिए तरस रही थी। उस समय मलिक ने गेंद हाथ में लेते ही विकेटों की झड़ी लगा दी। अपने कोटे के 4 ओवर में उमरान मलिक ने सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। हालांकि उनके अलावा हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया, इसकी वजह से गुजरात ने फतह हासिल की।
GT vs SRH मैच में हार के बाद Kane Williamson का बयान
आईपीएल 2022 में पहले 2 मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अगले 5 मैचों में विरोधी टीमों को धूल चटाती हुई है। जिसमें से गुजरात टाइटंस भी एक थी, इस सीजन की मुलाकात में हैदराबाद ने गुजरात को मात दी थी। अभी भी केन विलियमसन की टीम टाइटंस को हराने वाली इकलौती टीम है, आज का मैच भी लगभग हैदराबाद ने अपने नाम कर लिया था। लेकिन अंत के ओवर में बाजी पलट गई। हार के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा,
यह क्रिकेट का एक शानदार खेल था जो पूरे 40 ओवरों में रोमांचक बना रहा, यह बहुत ही महीन अंतर का मैच था। जो किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हमारे लिए एक बड़ी सीख है। शशांक सिंह का यह शानदार फिनिश था, उन्होंने खूबसूरती से खेला। लेकिन जीत का का श्रेय गुजरात को जाता है, क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, हम इस खेल से सकारात्मक चीजें निकालेंगे। उमरान मलिक खूबसूरती से गेंदबाजी कर रहे हैं,
राशिद खान की तारीफ करते हुए केन विलियमसन ने कहा,
राशिद खान इस टूर्नामेंट में पहले भी ऐसा कर चुके हैं और उन्होंने उसे दोहराया है। हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है, लेकिन दो मजबूत टीमों के साथ ऐसी चीजें होती हैं। यान्सेन अच्छी तरह से वापसी करेगा, इस तरह के कई खेल हुए हैं। कभी-कभी आपको बेहतर टीम से हार मिलती है, इसका श्रेय गुजरात को जाता है क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।