Gujarat Titans broke Record in IPL

GT vs SRH: आज यानी 27 अप्रैल को आईपीएल 2022 की लीग चरण का 40वें मैच में इस सीजन की 2 सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी इस मैच की शुरुआत से पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके चलते हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बोर्ड पर लगाए, लिहाजा टाइटंस को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए गुजरात 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को रोमांचक अंदाज में हासिल किया।

एडन-अभिषेक की बदोलत SRH ने बनाए 195 रन

 

GT vs SRH: राशिद-राहुल की चमत्कारी साझेदारी ने GT को दिलाई 7वीं जीत, हैदराबाद के विजयरथ पर लगी रोक

GT vs SRH मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। क्योंकि टीम के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर खराब फॉर्म से जूझते हए पारी के तीसरे ही ओवर में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। टाइटंस के गेंदबाजों ने पावरप्ले में अपना शिकंजा कसा हुआ था, जिसके चलते इस साल शानदार लय में चल रहे नंबर-3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए।

पहले 5 ओवर में ही हैदराबाद के 2 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। दोनों ही बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने आउट किया, वहीं इस दौरान एक छोर पर अभिषेक शर्मा अपना विकेट संभालकर लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे थे। त्रिपाठी के आउट होने के बाद उनको एडन मार्करम का साथ मिला।

दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआत में संभलकर पारी को आगे ले जाने के बाद 11वें ओवर से प्रहार करना शुरू किया। अभिषेक और एडन ने चौथे विकेट के लिए मात्र 61 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी की। अंत में शशांक सिंह की विस्फोटक 6 गेंदों की 25 रन की पारी खेली जिसने सनराइजर्स का स्कोर 195 तक पहुंचाया।

ऋद्धिमान साहा ने GT को दिलाई विस्फोटक शुरुआत

GT vs SRH: राशिद-राहुल की चमत्कारी साझेदारी ने GT को दिलाई 7वीं जीत, हैदराबाद के विजयरथ पर लगी रोक

वहीं इसके बाद 196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए पावरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत करने की चुनौती थी। क्योंकि अबतक पहले 6 ओवर में गुजरात तेज गति से रन बनाने में नाकाम हुई थी। लेकिन GT vs SRH मैच में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने आए ऋद्धिमान साहा ने हैदराबाद के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया। जिसके कारण गुजरात ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन बनाए।

इस मौके पर गुजरात टाइटंस इस बड़े रन चेज में पूरी तरह से आगे चल रही थी। लेकिन 8वें ओवर में शुभमन गिल(22) के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद गुजरात की विकेटों के पतन का सिलसिला शुरू हो गया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पाण्ड्या(10) भी आज के मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। ऋद्धिमान साहा अभी भी एक छोर संभालते हुए रन बना रहे थे। लेकिन 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर साह के आउट होते ही टाइटंस के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

उमरान मलिक हुए गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी पर हावी

GT vs SRH: राशिद-राहुल की चमत्कारी साझेदारी ने GT को दिलाई 7वीं जीत, हैदराबाद के विजयरथ पर लगी रोक

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज GT vs SRH मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का काल बन कर आए थे। गुजरात की पारी में गिरे सभी 5 विकेट उमरान मलिक ने ही अपने नाम किए हैं, पावरप्ले के बाद जहां हैदराबाद की टीम विकेटों के लिए तरस रही थी। उस समय मलिक ने गेंद हाथ में लेते ही विकेटों की झड़ी लगा दी। अपने कोटे के 4 ओवर में उमरान मलिक ने सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

राहुल तेवतिया एक बार फिर हार के मुंह से छिन लाए जीत

GT vs SRH: राशिद-राहुल की चमत्कारी साझेदारी ने GT को दिलाई 7वीं जीत, हैदराबाद के विजयरथ पर लगी रोक

उमरान मलिक के लजवा स्पेल के बाद गुजरात टाइटंस का जीतना नामुमकिन हो रहा था, 140 के संयुक्त स्कोर पर गुजरात के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन अंत में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आक्रमकता से पलटवार करते हुए 24 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी ने हारी हुई बाजी को गुजरात टाइटंस की झोली में डाल दिया।