लगातार 2 मैचों में शर्मनाक हार के साथ ही न्यूजीलैंड को लगा झटका, 10 गुणा कम हुई ताकत, ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 से हुआ बाहर

Published - 30 Oct 2023, 10:04 AM

kane williamson may be out of world cup 2023 because of injury

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहै हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में कुछ टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ टीमें ऐसी रहीं, जिन्होंने निराशजनक प्रजर्शन किया. न्यूज़ीलैंड ने शुरुआती 4 मैच में अपना दमदार खेल दिखाते हुए सभी मुकाबले जीते हैं. हालांकि कीवी टीम को पांचवा मुकाबला भारत के खिलाफ, जबकि 6वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गवांना पड़ा. अब न्यूज़ीलैंड को एक और झटका लग सकता है और एक घातक खिलाड़ी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो सकता है.

बाहर हो सकता है ये अहम खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे हैं न्यूज़ीलैंड के नियामित कप्तान केन विलियमसन की, जो इन दिनों अपनी चोट के कारण टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. उन्हें विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि वह अब तक केवल एक ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. न्यूज़ीलैंड का आगामी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 नवंबर को होने वाला है. ऐसे में कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी बाहर का रास्ता देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विलियमसन प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं इस बात का फैसला मंगलवार 31 अक्टूबर को लिया जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी अहम पारी

Kane Williamson

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 13 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया था. इस मैच में केन विलियमसन अंतिम एकादश का हिस्सा रहे थे. उन्होंने इस मैच में 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में 8 चौका और 1 छक्का शामिल था. हालांकि वह अपनी चोट के कारण रिटार्यड हर्ट हो गए थे. केन विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के लिए अहम कड़ी माने जाते हैं. अब तक न्यूज़ीलैंड ने 6 मुकाबला खेल लिया है. अगर 7वें मुकाबले में केन विलियमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो ये न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Kane Williamson

केन विलियमन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 94 टेस्ट मैच में 54.89 की औसत के साथ 8124 रन बनाए हैं. इसके अलावा 162 वनडे मैच में उन्होंने 48.40 की औसत के साथ 6632 रन बनाए हैं. वहीं 87 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 2464 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

World Cup 2023 NZ vs SA kane williamson New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.