आईपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराकर सीजन में लगातार अपनी जीत की हैट्रिक लगाई. शुक्रवार को दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने थीं. लेकिन, ऑरेंज आर्मी अलग ही रंग में रंगी हुई नजर आ रही थी. केेकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में 13 गेंदे शेष रहते ही इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर एसआरएच ने हासिल कर लिया. इसी के साथ ही केन विलियमसन (Kane Williamson) के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हुई है.
केन विलियमसन ने अपने नाम दर्ज कराई खास उपलब्धि
दरअसल शुक्रवार को 176 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्ताम केन विलियमसन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, इस मुकाबले में उनका पैंतरा ज्यादा काम नहीं आया और वो सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान की ये पारी भले ही छोटी रही. लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड जरूर अपने नाम दर्ज करा लिया है.
कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. जिन्होंने इस उपब्धि को हासिल किया है. केन से पहले ऐसा करने वाले ब्रैंडन मैकुलम रहे हैं जिन्होंने 109 मैचों में 2881 रन बनाए हैं. वहीं हैदराबाद के कप्तान ने ये रिकॉर्ड 68 मैचों में हासिल किया है. उन्होंने कुल 2009 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से अब तक 18 अर्धशतक भी आ चुके हैं.
7 विकेट से ऑरेंज आर्मी ने लगाई जीत की हैट्रिक
कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भले ही कोलकाता के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे. लेकिन, उनकी कप्तानी कमाल की रही. खासकर जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों को रोटेट किया वो रणनीति काम आई और समय-समय पर गेंदबाजों को लगातार विकेट मिलती रही. हालांकि इसके बावजूद कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था.
जीत के लिए हैदराबाद को 176 रन बनाने थे. जिसे 13 गेंद रहते ही 17.5 ओवर में 7 विकेट से हैदराबाद ने हासिल कर लिया. 5 मैचों में ये लगातार ऑरेंज आर्मी की तीसरी जीत है. इससे पहले शुरूआती दो मैचों में केन विलियमसन के नेतृत्व वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी का कमबैक करना मुश्किल लग रहा था. लेकिन, हैदराबाद ने जोरदार वापसी कर सभी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस मैच राहुल त्रिपाठी के बल्ले 71 रन की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली.