Kane Richardson: पिछले सप्ताह हुई आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को खरीदा तो वही फ्रेंचाइजियों ने अपने पुराने खिलाड़ियों का साथ भी छोड़ा। इन में से एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Kane Richardson का भी नाम शामिल है। रिचर्डसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। इस आईपीएल में Kane Richardson रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ-साथ किसी अन्य फ्रेंचाइजी की भी दिलचस्पी नहीं बन पाए और उन्हे अनसोल्ड रहना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा है कि वह पिछले वर्ष आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए इस वजह से उन्हे अनसोल्ड रहना पड़ा।
पिछले साल आईपीएल छोड़ना बना Kane Richardson के अन्सोल्ड रहने की वजह
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Kane Richardson का मानना है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़ने की वजह से आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। बता दे, केन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा को भी आईपीएल 2022 नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कही खरीदा। केन और एडम पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। मगर फिर कोरोना मामलों का हवाला देते हुए ये दोनों खिलाड़ी बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर चले गए थे। इन दोनों के जाने के कुछ समय बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को सस्पेंड भी कर दिया था।
रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई। ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है। मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी। हम वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे। इसलिए मुझे लग रहा था कि खरीदार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे क्योंकि वे सोचेंगे कि हम हो सकता कि फिर से नहीं आएं। मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है।
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल 2020 में भी नहीं खेल पाया था। उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से ऐसा माहौल बना कि वह खेलने के लिए नहीं आते हैं। रिचर्डसन बोले, ‘मुझे लगता है कि एक साल पहले भी बेटे के जन्म के चलते मैं नहीं गया था। इसलिए मेरी छवि पिछले दो साल में ऐसी बन गई कि मैं खेलने नहीं आता। लेकिन मैं ऐसा हूं नहीं। मैं ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहता हूं। लेकिन पिछले दो आईपीएल में हालात ऐसे बने कि मैं जा नहीं पाया।"
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर ने भी एडम जैंपा को कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अनलकी रहा। आईपीएल ऑक्शन काफी बेरहम जगह है। कई अच्छे खिलाड़ी नहीं चुने जाते हैं। हर साल काफी आश्चर्य देखने को मिलते हैं।"
Kane Richardson-Adam Zampa का आईपीएल करियर
Kane Richardsone ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच साल 2014 में राजस्थान रॉयल की तरफ से खेल था। केन रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे का भी हिस्सा रह चूकें है। केन ने अब तक आईपीएल की 15 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 24.84 के औसत से 19 विकेट अपने नाम कर चुके है। एडम जैंपा ने आईपीएल में अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं और 21 विकेट लिए हैं। वे इस टूर्नामेंट में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और आरसीबी जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. पिछले वर्ष इन्हे कोरोना के चलते आईपीएल बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा। और इस वर्ष यह दोनों अनसोल्ड रह गए।