भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उसके फ़ैन्स के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 यादगार रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी के दिल में छाप छोड़ी है। इसी दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। वह एकदिवसीय क्रिकेट में पचास सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान से बयान आया है कि बाबर आज़म विराट कोहली (Virat Kohli) के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा….
यह खिलाड़ी तोड़ेगा Virat Kohli का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि बाबर आज़म विराट कोहली (Virat Kohli) के पचास शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कामरान अकमल ने दावा किया कि,
“उनके जरिये एकदिवसीय क्रिकेट में बनाए गए 50 शतकों के रिकॉर्ड को बाबर आजम तोड़ सकते हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को टॉप थ्री में बैटिंग करने वाला ही तोड़ सकता है. इस रिकॉर्ड तक पहुंचना मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज के बस की बात नहीं है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम टॉप तीन में बैटिंग करते हैं और वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Virat Kohli के नाम है वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक
ग़ौरतलब है कि कामरान अकमल का मानना है कि बाबर आज़म के अलावा शुभमन गिल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने को क्षमता है। हालांकि, बाबर आज़म को उन्होंने इसका प्रबल दावेदार माना है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड था। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 49 सेंचुरी बनाई है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) 50 शतक जड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा