ICC T20 World cup 2021 30वे मुकाबलें (RSA vs BAN) में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 6 विकेट की शानदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) के ख़िताब से नवाजा गया। बांग्लादेश को हराकर साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ अपनी कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं। तो वही बंगलादेश की यह लगातार चौथी हार है और टूर्नामेंट में उनका सफ़र पुरी तरह से ख़त्म हो चूका हैं।
गेंदबाजो के दमदार प्रदर्शन के बूते जीती साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके दोनों तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) ने बिलकुल सही साबित कर दिया। दोनों गेंदबाजो 3-3 विकेट हासिल किये. जिसकी कारण बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 84 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने कप्तान बवुमा (Temba Bavuma)और वेन डर दुस्सें (Ressie Van Dar Dussein) बीच हुई चौथे विकेट के लिए 47 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: कप्तान Temba Bavuma ने टीम के इन 2 गेंदबाजों को दिया जीत का सारा श्रेय,
रबाडा (Kagiso Rabada) ने बांग्लादेश को पारी के शुरुआत में ही 3 बड़े झटके दिए। जिससे बांग्लादेश अंत तक उबर नहीं पायी. रबाडा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 20 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। दायें हाथ के इस घातक तेज गेंदबाज को उनके इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
Kagiso Rabada बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत अपनी टीम को सेमीफाइनल के करीब पहुचाने के बाद रबाडा (Kagiso Rabada) काफी खुश नजर आये. प्लेयर ऑफ़ द मैच की खिताब लेते समय उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,
पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद कर रही थी और मैं ख़ुश हूं कि आज मेरा दिन था। हमारे लिए मैच में जो चीज़ें काम कर सकती हैं, हम उसका हमेशा अभ्यास करते हैं। हम कठिन मेहनत करते हैं और आज उसका फल मिला। टी20 मैच में गेंद को स्विंग होते देखने का अपना एक अलग मजा है। लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, आईपीएल में भी ऐसा होता रहा है। पिच में थोड़ी सी उछाल भी थी। शायद यह यूएई की सबसे तेज़ विकेट है। नॉर्खिये लंबे समय से अच्छे फ़ॉर्म में हैं, मैं उनके लिए भी ख़ुश हूं।