ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने दिया संकेत कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग

Published - 11 Dec 2020, 04:12 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर फिलहाल दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती यह है कि टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह कौन से खिलाड़ी को मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

चोटिल डेविड वार्नर की जगह कौन लेगा

जस्टिन लैंगर

भारत के खिलाफ 17 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर खेलते नजर नहीं आएंगे। क्योंकि डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद वह ना सिर्फ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज बल्कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच से भी बाहर हो गए।

फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम कौन से खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएगी। इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट मैच के मद्देनजर टीम में दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श की वापसी हो सकती है। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा का नाम भी चर्चा में चल रहा है।

लंबे समय से बाहर चल रहे दोनों खिलाड़ी

37 वर्षीय शॉन मार्श लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में खेले गए शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के दौरान सोमवार से बेहद शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला था। जिसको देखते हुए लगभग 2 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में खेलने का मौका दे सकती है।

शॉन मार्श के नाम की चर्चा होने के बाद उनके उम्र पर भी सवाल उठा कि क्या 37 वर्षीय खिलाड़ी पांच दिवसीय फॉर्मेट में खेलने में सक्षम होगा तो इस पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने स्थिति को साफ करते हुए कहा कि, मेरे लिए खिलाड़ियों की उम्र कभी समस्या नहीं रही है हमारे लिए टीम का बैलेंस सबसे महत्वपूर्ण है।

उस्मान ख्वाजा को भी मौका देने की हो रही है मांग

मार्श के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के नाम पर भी चर्चा चल रही है। पिछले साल खेली गई एशेज सीरीज के बाद उस्मान खवाजा ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे हैं। डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ख्वाजा को टीम में वापसी का समर्थन किया है।

हालांकि ख्वाजा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका पूरा ध्यान फिलहाल बिग बेस्ट लीग पर है। अगर दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो भारत के खिलाफ उनके आंकड़े उसने बेहतरीन नहीं रहे हैं।

भारत के खिलाफ मार्श और उस्मान ख्वाजा के आँकड़े

शॉन मार्श ने अब तक भारत के खिलाफ कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 27 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उनके बल्ले से 22.40 की औसत से कुल 605 रन निकले चार पारियों में वह भारत के खिलाफ बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए जबकि 5 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।

वही उस्मान ख्वाजा की बात कर ले तो उन्होंने अब तक चार टेस्ट मैचों की 8 पारियों में भारत के खिलाफ 198 रन बनाए। उनके बल्ले से महज एक अर्धशतक निकला। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कौन से खिलाड़ी पर भरोसा जताती है।