ऑस्ट्रेडिया टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से खिलाड़ी और स्टाफ नहीं हैं खुश

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ऑस्ट्रेडिया टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से खिलाड़ी और स्टाफ नहीं हैं खुश

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं उसके बारे में जानने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उन पर अपनी कोचिंग स्टाइल में बदलाव करने का दबाव अभी से ही शुरू हो गया है. इसके लिए खिलाड़ियों और स्टाफ से उनकी राय भी ली गई है. जिसके आधार पर कोच को अपने स्टाइल में परिवर्तन लाने पर जोर दिया जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच की बढ़ी मुश्किल

Justin Langer

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के माहौल को अच्छा बनाने के लिए इस सीजन के आखिर में हेड कोच के काम को लेकर सख्त प्रतिक्रियाएं दी गई हैं. हाल ही में जिस तरह का रिव्यू दिया गया है, उसमें जिस मसले पर सबसे ज्यादा फोकस करने की बात कही गई है, वो लैंगर के कोचिंग स्टाइल में बदलाव पर किया गया है.

ताजा रिपोर्ट की माने तो जिन लोगों की तरफ से जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को लेकर ये प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. उनमें टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही मैनेजर गेविन डोबे को भी सीधे तौर पर कई बात स्पष्ट कर दी गई है. 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' में छपी एक खबर के जरिए इसका खुलासा हुआ है.

40 खिलाड़ियों और स्टाफ ने कोच से जताई असंतुष्टि

publive-image

हाल ही में सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम को जब भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उस वक्त कंगारू खिलाड़ियों में जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के गहन प्रबंधन तरीके को लेकर असंतुष्टि थी. साथ ही रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि,

टीम कोच के मूड स्विंग्स की वजह से भी खिलाड़ी तंग आ चुके है. हाल ही में दी गई प्रतिक्रियाओं में तकरीबन 40 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के प्वॉइंट ऑफ व्यू शामिल हैं. इसी बीच सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के बॉस बेन ओलिवर ने बात करते हुए कुछ खुलासे किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तानों को सौंपनी होगी रिपोर्ट

publive-image

उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

'यह बीते वर्ल्ड कप और 2019 एशेज से पहले किए गए विकास जैसा है. जब टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ये मैदान और उससे बाहर सुधार के लिए हमारी लगातार कमिटमेंट का हिस्सा है. ऐसे में उम्मीद जताते हैं कि, आने वाले टी20 वर्ल्ड कप और घरेलू एशेज के लिए टीम की तैयारी में इससे लाभ होगा.'

फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, उप-कप्तान पैट कमिंस और सीमित फॉर्मेट के कप्तान आरोन फिंच को आने वाले हफ्ते तक इस सीजन के आखिर में जस्टिन लैंगर (Justin Langer) से संबंधित एक रिपोर्ट पेश करनी होगी. हेड कोच को को टिम फोर्ड की रिपोर्ट से फीडबैक भी उपलब्ध होगा.

आरोन फिंच टिम पेन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पैट कमिंस जस्टिन लैंगर