कमजोर टीमों के आगे स्टार, बड़ी टीमों के खिलाफ बेकार, भारत का बाबर आजम बन कर रह गया ये खिलाड़ी
कमजोर टीमों के आगे स्टार, बड़ी टीमों के खिलाफ बेकार, भारत का बाबर आजम बन कर रह गया ये खिलाड़ी

नाम बड़े दर्शन छोटे…ये कहावत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर पूरी तरह से फिट बैठती है। क्योंकि उन्हें अक्सर बड़ी टीमों के सामने फ्लॉप होते हुए देखा गया है। जबकि छोटी टीम के खिलाफ खेलते हुए उनका बल्ला जमकर गरजता है। इसी वजह से बाबर आजम (Babar Azam) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग सामना भी करना पड़ता है। इसी कड़ी में टीम इंडिया का भी एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है जिसका बल्ला बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ खामोश रहा है।

Babar Azam के जैसा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी!

Babar Azam

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, सभी टीमें विश्वकप की तैयारियों में जुट गई हैं। टीम इंडिया के अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की परेशानियों को बड़ा दिया है।

दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। हालांकि, बड़े टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में उनका बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिया है। जिसकी वजह से उनकी तुलना पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Babar Azam (1)

आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला हमेशा से फ्लॉप रहा है। सूर्यकुमार यादव ने पुरुष टी20 एशिया कप के पांच मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक की मदद से महज 139 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा टी20 मेंस वर्ल्ड कप की नौ पारियां खेलते हुए उन्होंने 281 रन जड़े। वहीं, अगर बाबर आजम (Babar Azam) के वर्ल्ड कप और एशिया कप में प्रदर्शन की बात करें तो पुरुष टी20 एशिया कप के छह मैच में उन्होंने 68 रन जमाए हैं।

दूसरी ओर, मेंस टी20 वर्ल्ड कप के 13 मुकाबलों में उनके नाम 427 रन दर्ज हैं। लिहाजा, इस प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन माना जा रहा है और उनकी तुलना बाबर आजम से हो रही है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा