चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के 2 दिन बाद ही इस दिग्गज खिलाड़ी का बदला मन, संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के विनर बनने के सिर्फ दो दिन बाद ही दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। जिससे करोड़ों फैंस का दिल चकनाचूर हो गया है।

author-image
CA New Staff
New Update
Champions Trophy 2025 Mahmudullah Riyad (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को जीतकर टीम इंडिया ने तीसरी बार ये आईसीसी खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी बन गई। लेकिन इस आईसीसी इवेंट के खत्म होने के महज दो दिन बाद ही एक खिलाड़ी का मन बदल गया है और उसने रिटायरमेंट लेने की बात कह दी है। खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का फैसला करके करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है। रिटायरमेंट के साथ ही खिलाड़ी ने हैरान करने वाली बात भी कह दी है। 

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सिर्फ दो दिन बाद ही रिटायरमेंट की बात कहकर सभी को चौंका दिया है। खिलाड़ी ने बांग्लादेश क्रिकेट में काफी योगदान दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था। महमूदुल्लाह के संन्यास से बांग्लादेश की स्वर्णिम पीढ़ी का अंत हो गया है, जिसमें तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मशरेफ मुर्तजा शामिल थे। आपको बता दें, महमूदुल्लाह बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन वनडे वर्ल्ड कप शतक बनाए हैं।

रिटायरमेंट की बात लिखकर किया भावुक पोस्ट

महमूदुल्लाह ने रिटायरमेंट के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कोच, साथी खिलाड़ी और परिवार का धन्यवाद दिया। फेसबुक पोस्ट में महमूदुल्लाह ने लिखा कि

‘मैं टीम के अपने सभी साथियों, कोच और खासकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में मेरे साथ रहे हैं। और अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद जो हर अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ देते रहे हैं। मुझे पता है कि रायद को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।’

बांग्लादेश के लिए खेले 400 से ज्यादा मैच

बांग्लादेशी दिग्गज ने टीम को लिए 400 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अपने 17 साल के करियर में महमूदुल्लाह ने 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैच खेले हैं। वो 36.46 की औसत से 5689 रन बनाकर बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार शतक भी जड़े हैं जोकि आईसीसी इवेट्स में ही बने हैं। खिलाड़ी ने साल 2015 विश्व कप में लगातार दो शतक, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा शतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की बहन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रचाई शादी, भाई ने दिया आशीर्वाद, सात फेरों की तस्वीरें वायरल

mahmudullah Champions trophy 2025 Bangladesh Cricketer