डेब्यू से पहले ही जूनियर विराट कोहली के करियर पर लगा ग्रहण, मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने बिगाड़ा काम

Published - 14 Sep 2024, 07:51 AM

डेब्यू से पहले ही जूनियर Virat Kohli के करियर पर लगा ग्रहण, मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने बिगाड़ा क...

Virat Kohli: दलीप ट्रॉफी भारतीय युवा खिलाड़ियों का महासंग्राम जारी है. जूनियर से लेकर सीनियर प्लेयर्स अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताकि उन्हें आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया में शामिल किया जा सके.

बता दें कि एक खिलाड़ी को जूनियर विराट कोहली (Virat Kohli) माना जा रहा है जो भविष्य में किंह कोहली की राह पर चल सकता था. उसकी दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में ही टॉय-टॉय फिश हो गई. मुंबई इंडियंस के 23 वर्षीय गेंदबाज ने 1 रन ही पर ही बोरियां-बिस्तर पैक कर दिया.

जूनियर Virat Kohli का दूसरे मैच में नहीं चला बल्ला

  • दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में इंडिया बी और इंडिया सी आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिल रही है.
  • ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंंडिया सी ने पहली पारी में 526 रन बनाए तो इंडिया बी भी पहली पारी में शानदार पीछा करते हुए दिख रही है.
  • लेकिन, पिछले मैच में इंडिया बी की जीत के हीरो जूनियर विराट कोहली (Virat Kohli) यानी मुशीर खान का बल्ला नहीं चला.
  • मुशीर इस मैच 15 गेंदों में मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) का शिकार बन गए.

अंशुल कंबोज ने झटके 3 विकेट

  • अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.
  • कंबोज ने साल 2024 के 17वें सीजन में 3 मैच खेले थे. जिसमें 2 विकेट लेने में सफल रहे थे.
  • वहीं IPL 2025 पहले दलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं, उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ 15 ओवर में 37 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

पहले मैच में मुशीर के बल्ले से निकले 181 रन

  • मुशीर खान भारतीय टीम के ऊबर स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई है जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 64.54 की जबरदस्त औसत हैं.
  • उनकी तुलना शुरूआती दिनों के विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है. वह भी दिल्ली के घरेलू क्रिकेट में कुछ इसी अंदाज से बैटिंग किया थे.
  • बता दें कि मुशीर ने ओपनिंग मैच में 5 सितंबर को इंडिया ए के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई और पहली पारी में 181 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली.
  • जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. उनकी यह पारी सोशल मीडिया पर सुर्खिया का विषय बनीं.

यह भी पढ़े: जिसे KKR ने समझा नकारा, उसने दलीप ट्रॉफी में दिखाया शाहरूख को आईना, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 70 रन

Tagged:

Virat Kohli Mumbai Indians Anshul Kamboj duleep trophy Musheer Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.