New Update
Jasprit Bumrah: इंजरी की वजह से कई खिलाड़ी इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी भी इंजरी का शिकार हुए. उन्हें कई महीने क्रिकेट के लिए एक्शन से दूर रहना पड़ा. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के साथी खिलाड़ी भी इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से दूर है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी चोट की वजह से 28 साल की उम्र में ही संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Jasprit Bumrah का साथी खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
- हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की, जो इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. प्रसिद्ध को साल 2023 में टीम इंडिया की ओर से खेलने का कई मौका भी मिला.
- विश्व कप 2023 में उन्हें, हार्दिक पंड्या की चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला. हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी.
- इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में मौका भी मिला. लेकिन इस सीरीज़ में वे खासा कमाल नहीं कर सके.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
- प्रसिद्ध को विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में मौका मिला. इस सीरीज़ में उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ मौका दिया गया.
- रोहित शर्मा ने उन्हें दो मैच में मौका भी दिया. लेकिन वो अधिक विकेट झटकने में नाकाम रहे. पहले मैच की पहली पारी में उन्हें 1 विकेट मिली, जबकि दूसरे मैच में की पहली पारी में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया.
- हालांकि इस सीरीज़ के बाद प्रसिद्ध को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें चोट की वजह से टीम में दुबारा शामिल नहीं किया गया.
वनडे में किया शानदार प्रदर्शन
- भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच में प्रसिद्ध ने 2 टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल किया, जबकि 17 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 29 विकेट झटके थे.
- वहीं 5 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 8 विकेट अपने नाम किया है. फिलहाल उन्हें आगामी दलीप ट्रॉफी में मौका मिला है. प्रसिद्ध, शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया A की ओर से खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज