"जब क्रिकेट की चर्चा होती है, तो उसका चेहरा खिल उठता है", जूही चावला ने अपनी बेटी के लिए कही खास बात

author-image
Rahil Sayed
New Update
Juhi Chawla-Jahnvi Chawla

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) और जय मेहता की बेटी जाह्नवी चावला इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टेबल पर किंग खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के साथ बेटी हुई नज़र आई. जूही केकेआर की को-ओनर हैं. जूही चावला की बेटी जाह्नवी को बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है, और वे इस बार तीसरी बार आईपीएल ऑक्शन में नज़र आई हैं. सबसे पहले उन्होंने ऑक्शन तब अटेंड किया था, जब वे केवल 17 साल की थीं. ऐसे में जूही (Juhi Chawla) ने अपनी बेटी के क्रिकेट में रुचि को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

क्रिकेट की पेचीदगियों को समझने की करती हैं कोशिश

आपको बता दें कि जाह्नवी चावला हाल ही में बेंगलुरु में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के टेबल पर आर्यन खान और सुहाना खान के साथ नज़र आई थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोलकाता नाइट राइडर्स की को ओनर जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी बेटी जाह्नवी चावला की क्रिकेट में रुचि को लेकर सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी केप्शन में उन्होंने अपनी बेटी के क्रिकेट में दिलचस्पी को लेकर बहुत कुछ कहा है. ऐसे में जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसकी केप्शन में लिखा है कि,

“जब जाह्नवी छोटी थी, उसने सिर्फ आईपीएल नहीं देखा, बल्कि क्रिकेट देखना भी शुरू कर दिया था. कमेंटेटरों की बात ध्यान से सुनकर वह खेल की पेचीदगियों को समझने लगी. जब वह लगभग 12 वर्ष की थी, तब हम पारिवारिक अवकाश पर बाली में थे. होटल में एक कॉफी टेबल बुक थी. इसमें दुनिया के सभी क्रिकेटरों की जीवन कहानियां, उपलब्धियां, रिकॉर्ड, वे एक तरह का पंचांग था. होटल में बिताए कुछ दिनों में, वह पूल के किनारे गज़ेबो में बैठ गई और उस किताब को जाह्नवी ने अच्छे तरीके से पढ़ा! जैसे-जैसे साल बीतते गए खेल में उसकी दिलचस्पी बढ़ती गई. ”

जब क्रिकेट की चर्चा होती है, तो उसका चेहरा खिल

जूही चावला (Juhi Chawla) ने आगे कहा कि,

“जब क्रिकेट की चर्चा होती है, तो उसका चेहरा खिल उठता है, वह खुश और उत्साहित होती है. इस विषय पर उनका ज्ञान मेरे लिए आश्चर्यजनक है. यह हमारे सीईओ (KKR CEO) श्री वेंकी मैसूर की अत्यंत दयालुता है, जो उन्हें महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेने की अनुमति देते हैं और यहां तक ​​कि उन्हें अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. एक माँ के रूप में, मैं अपनी छोटी बच्ची पर धन्य, खुश और गौरवान्वित महसूस करती हूँ. वह बहुत उज्ज्वल है, उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है, भगवान की कृपा से वह अपने रास्ते पर है."

आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद ऐसी दिख रही है केकेआर की टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 47.55 करोड़ खर्च करकर 21 खिलाड़ी खरीदे. बता दें कि मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने 5 खिलाड़ी रिटेन किए थे. जिसमें आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल थे. इसके बाद मेगा ऑक्शन में इस फ्रेंकहीजी ने श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद नाबी जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया.

केकेआर आईपीएल 2022 फुल स्क्वाड: बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, एलेक्स हेल्स, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अमान हकीम खान, शेल्डन जैक्सन, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, मोहम्मद नबी, वरुण चक्रवर्थी , सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, चमिका करुणारत्ने , अशोक शर्मा, रसिख सलाम, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, पैट कमिंस.

ipl kkr IPL 2022 IPL Mega Auction 2022