Punjab Kings: IPL 2025 के दूसरे हाफ से पहले PBKS की लगी लॉटरी, ये 2 खूंखार खिलाड़ी करेंगे टीम में वापसी

Published - 15 May 2025, 01:41 PM | Updated - 15 May 2025, 01:44 PM

Punjab Kings

Punjab Kings: पाकिस्तान का भारत के कई शहरों पर कायराना हमले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को पहली पारी में 10.1 ओवर के बाद रद्द करना पड़ा था और सभी खिलाड़ियों को रेल मार्ग से जरिए सुरक्षित धर्मशाला से बाहर निकाला गया था।

हालांकि, 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के वापस लौटने पर अभी भी संशय बना हुआ है तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दो खिलाड़ी, जिसकी वापसी की उम्मीद कम दिखाई दे रही थी वह भी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Punjab Kings की हुई बल्ले-बल्ले

Punjab Kings IPL 2025

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला रद्द किए जाने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को रेल मार्ग के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इसके बाद लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए थे। नए शेड्यूल के बाद उम्मीद थी कि सभी विदेशी खिलाड़ी गर्म जोशी आईपीएल 2025 में वापसी करेंगे, लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रतिनिधित्व कर रहे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस के वापस लौटने पर संशय बना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यह दोनों खिलाड़ी वापस लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन 18 मई को राजस्थान रॉयल्स वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को इस दोनों के बिना मैदान पर उतरना पड़ेगा।

Punjab Kings के हेड कोच ने निभाई मुख्य भूमिका

पंजाब किंग्स को खिताब जिताने के लिए इस साल मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। आईपीएल 2025 रद्द करने के बाद खबरें आई थीं कि मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश वापस लौटने के मू़ड में नहीं थे लेकिन पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग लगातार इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के संपर्क में बने हुए थे और उन्हें लगातार मनाने का प्रयास कर रहे थे।

अब यह दोनों खिलाड़ी वापस लौटने में राजी हो गए हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 मई को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, उम्मीद है कि 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले रिमैच से पहले यह दोनों स्टार पंजाब किंग्स के खेमे में जुड़ सकते हैं।

Punjab Kings के लिए जोश इंग्लिस और स्टोयनिस बिखेर सकते हैं जलवा

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अंक तालिका में अभी 15 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है तो उनके 3 मुकाबले अभी भी शेष हैं। वह इनमें से कम से कम दो मुकाबले जीतकर यह सीजन पहले या दूसरे स्थान पर समाप्त करना चाहेंगे, जिसमें जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।

जोश इंग्लिश ने अब तक पंजाब किंग्स के लिए 6 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं तो मार्कस गेंद और बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ी की मौजदूगी के बाद पंजाब अब तक सबसे मजबूत और खतरनाक टीम नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- सैम बिलिंग्स ने सरेआम उड़ाया Babar Azam आजम का मजाक, इंस्टा पर उनके आंकड़े शेयर कर किया बेइज्जत

ये भी पढ़ें- Jos Buttler का गुजरात टाइटंस ने ढूंढ लिया रिप्लेसमेंट, IPL 2025 के बचे मैचों में इस श्रीलंकाई खिलाड़ी की टीम में करा सकते हैं एंट्री

Tagged:

Marcus Stoinis Josh Inglis PUNJAB KINGS IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.