IPL 2024 की नीलामी में इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री, अपनी टीम में शामिल करने लिए करोड़ों लुटाने को तैयार हैं फ्रेंचाइजी

Published - 30 Nov 2023, 06:17 AM

IPL 2024 की नीलामी में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए लुट...

IPL 2024 की नीलामी से पहले से पहले रिलीज और रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बीसीसीआई 19 दिसबंर को ऑक्शन आयोजित कर सकता है. हालांकि अभी ऑफिशियली डेट फाइनल नहीं की गई है. इस टूर्नामेंट के लिए 590 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जिन पर फ्रेंचाइजी नीलामी ऊंची बोली लगा सकती है.

वहीं 17वें सीजन से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी ने खेलने का मन बना लिया था. जबकि कुछ दिन पहले खबरें सामने आ रही थी कि यह खिलाड़ी IPL 2024 के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. मगर अब इस बात की पुष्टी हो चुकी है कि यह प्लेयर अपना नाम नीलामी देने के लिए तैयार है. जिस पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

IPL 2024 की नीलामी में यह खिलाड़ी रहेगा उपलब्ध

Josh Hazlewood
Josh Hazlewood

IPL 2024 की नीलामी पर सभी की नजर रहने वाली है. क्योंकि इस बार BCCI ने फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू में इजाफा किया कर दिया है.आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 2024 की नीलामी के लिए पर्स में वृद्धि की है. प्रत्येक आईपीएल टीम को 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, साथ ही अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये भी दिए गए. जिसके वह खिलाड़ियों पर खुलकर दांव लगा सकती है.

वहीं क्रिकबज़ के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) आईपीएल (IPL 2024) की नीलामी में शामिल होने जा रहे हैं. जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है. बता देंकुछ दिन पहले जानकारी सामने आईं थी कि वह आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

इस वजह से RCB ने कर दिया था रिलीज

Josh Hazlewood

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे. लेकिन आरसीबी ने उन्हें आगामी सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया. आरसीबी के कोच ने बताया कि टीम उन्हें रिटेन करना चाहती थी. जोश हेजलवुड से फोन पर बात भी की. लेकिन उन्होंने बताया कि मार्च में उनकी पत्नी के बेबी होने वाला है. जिस वजह से वह IPL 2024 में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

मगर उन्होंने इस बयान अचानक यूटर्न ले लिया है. जोश हेजलवुड ने पिछले साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने 3 मुकाबले खेलें. जिसमें 8.44 की महंगी इकॉनॉमी से सिर्फ 3 विकेट ही अपना नाम किए. आरसीबी ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था.

यह भी पढ़ें: IPL में इन 3 नामचीन खिलाड़ियों को मिलती है बहुत कम सैलरी, एक तो अपनी टीम को कई बार बना चुका है चैंपियन

Tagged:

IPL 2024 Auction IPL 2024 Josh Hazlewood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.