IPL 2023: अपने पिछले मैच में पंजाब को उसी के घर में 24 रन से हराने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक अच्छी खबर है. ये खबर टीम के साथ-साथ उसे सपोर्ट करने वाले करोड़ों फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है जिससे टीम की ताकत अचानक कई गुना बढ़ जाएगी और टीम पिछले मैच की तरह किसी भी दूसरी टीम को उसी के घर में मात देने में पहले से ज्यादा सक्षम हो जाएगी. आईए हम बताते हैं कि कौन सा नया खिलाड़ी RCB से जुड़ने जा रहा है.
बैंगलोर को मिलेगी स्विंग की ताकत
खबरों के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड (Josh Hazlewood) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अगला मैच खेलने को तैयार हैं. IPL 2023 की शुरुआत में ही ये खबर आई थी हैजलवुड इंजरी की वजह शुरुआती कुछ मैच नहीं खेले पाएंगे लेकिन बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. अब वो समय आ गया है. हैजलवुड इंजरी से पूरी तरह रिकवरी कर चुके हैं और राजस्थान के खिलाफ अगला मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
सिराज-हैजलवुड की खतरनाक जोड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास पहले से ही मोहम्मद सिराज जैसा तूफानी गेंदबाज है जिसे इस सीजन में खेलना किसी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो रहा है. सिराज ने पिछले मैच में पंजाब की बल्लेबाजी को अकेले ही तहस नहस कर दिया था. अब ऐसे में दुनिया के टॉप गेंदबाज जोश हैजलवुड (Josh Hazlewood) भी प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे तो बैंगलोर की गेंदबाजी को खेलना आग से खेलने के समान होगा.
हैजलवुड का टी 20 करियर
जोश हैजलवुड (Josh Hazlewood) वर्तमान में टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के तीसरे श्रेष्ठ गेंदबाज हैं. 32 हैजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 41 टी 20 मैचों में 58 विकेट हासिल किए हैं इसके साथ ही IPL के 24 मैचों में जोश के नाम 32 विकेट हैं. अपनी चतुराई भरी स्विंग गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों के मुश्किल में डालने वाले हैजलवुड RCB के लिए सीजन के बाकी मैचों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मैच के बाद एमएस धोनी ने लूटी महफ़िल, युवाओं को बांटा गुरु-ज्ञान, हाथ बांधे चुपचाप सुनते रहे हैदराबाद के खिलाड़ी