जोश हेजलवुड का अचानक बदला मन, इस दिन RCB को कर सकते हैं ज्वाइन, भारत वापसी पर लिया बड़ा फैसला

Published - 21 May 2025, 12:09 PM | Updated - 21 May 2025, 12:19 PM

Josh Hazlewood , IPL 2025 ,  rcb

Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 छोड़ दिया था। क्योंकि वह चोटिल थे। आईपीएल दोबारा शुरू होने से पहले ही वह आरसीबी के लिए मैच नहीं खेल रहे थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

उम्मीद थी कि अब वह शायद ही वापसी करेंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है। इसमें हेजलवुड का नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम में है। ऐसे में उम्मीद थी कि वह फिट होकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी करेंगे। लेकिन उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल में वापसी का फैसला किया है।

RCB ने प्लेऑफ से पहले इस खूंखार प्लेयर की कराई टीम में एंट्री

Josh Hazlewood आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं

RCB Josh Hazlewood Unlikely To Return For IPL 2025 Restart Due To Injury 1

दरअसल खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए आरसीबी के लिए वापसी कर सकते हैं। विशेष रॉय ने सूत्र से जानकारी मिलने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स में अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

रिपोर्ट की मानें तो हेजलवुड 27 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच से पहले आरसीबी में वापसी कर सकते हैं। हेजलवुड का करियर हाल ही में कई चोटों से प्रभावित रहा है। इस तेज गेंदबाज की पिंडली में खिंचाव था, जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।

जोश हेजलवुड 27 मई को देखे जा सकते

आपको बता दें कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) कंधे की चोट के कारण फिलहाल रिहैब कर रहे हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज ब्रिसबेन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आईपीएल में वापसी करते हैं, तो आरसीबी के तेज गेंदबाज मजबूत होंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने दस पारियों में 18 विकेट लिए हैं। इस सीजन आरसीबी की सफलता के पीछे कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का हाथ है। मालूम हो कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है

आरसीबी 12 मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के अलावा अगर इस सीजन आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें, तो 12 मैच खेलने के बाद आरसीबी 17 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अब इस टीम को दो मैच खेलने हैं। पहला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दूसरा मैच 27 मई को एलएसजी से होगा।

ये भी पढिए : RCB में जोश हेजलवुड को रिप्लेस करेगा इंग्लैंड का ये खूंखार गेंदबाज

Tagged:

RCB IPL 2025 Josh Hazlewood INDIAN PREMIER LEAGUE Royal Challengers Bengaluru
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.