सचिन या द्रविड़ नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं जोस बटलर
Published - 06 May 2020, 06:33 AM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श बताया हैं. बटलर के अनुसार उन्होंने आईपीएल में धोनी को खेलता देख बहुत कुछ सीखा है.
एमएस धोनी का विश्व क्रिकेट में बहुत ही बड़ा कद रहा है. एक बल्लेबाज के रूप में, एक कप्तान के रूप में और एक विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में माही ने ना सिर्फ टीम इंडिया में बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.
बटलर ने धोनी के लिए कही ये बात
इंग्लैंड सीरीज के लिए 41 टेस्ट, 141 एकदिवसीय और 69 टी20I खेलने वाले जोस बटलर लंकाशायर क्रिकेट को दिए अपने एक बयान में कहा,
‘’धोनी हमेशा से मेरे बड़े आदर्श रहे हैं और उनके आस पास हमेशा से भीड़ रहती है. लोग हमेशा से उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते है. धोनी को देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही है. उनको देखकर सीखा की आपको शीर्ष स्तर पर मुश्किल परिस्तिथि में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है. यह निश्चित तौर पर सबसे बड़ी बात रही है.''
आईपीएल में राजस्थान से खेलते है बटलर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हैं. राजस्थान के लिए बीते दो साल से खेलते आ रहे है और इस साल भी वह इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को सस्पेंड करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने से पहले जोस बटलर ने एक सत्र मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेला. आईपीएल में खेले अपने 45 मैचों में बटलर ने लगभग 151 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 1386 रन बनाये है.
भारत में खेलने को लेकर कहा
जोस बटलर ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘’ भारत में आपको एक तरह का दबाव झेलना होता है. एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आप उन चार खिलाड़ियों में से होते हैं जो अंतिम ग्यारह में खेलते हैं. आप जानते हैं कि बाहर जो चार विदेशी खिलाड़ी बैठे है वे भी विश्व स्तर के हैं.
इसलिए आप प्रदर्शन करने के दबाव में रहते हैं. यह मेरे लिए काफी सीखने वाली बात रही. आईपीएल से मैंने सीखा है कि आप कैसे दबाव से बाहर आ सकते हैं.''