जोस बटलर ने LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, सुनील नरेन पर 1 या 2 नहीं, 3 बार किया घातक हमला, VIDEO हुआ वायरल

Published - 09 Jul 2023, 12:57 PM

जोस बटलर ने LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, सुनील नरेन पर 1 या 2 नहीं, 3 बार किया घातक हमला, VIDEO हुआ...

Jos Buttler :इन दिनों इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड की इस टी20 लीग में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. साथ ही कई खिलाड़ियों का शानदार खेल भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ एक घटना घटी है. इसमें इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपनी विपक्षी टीम पर हमला करने की कोशिश की है. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं

Jos Buttler से जुड़ा वीडियो आया सामने

 Jos Buttler , t20 blast

दरसअल टी20 ब्लास्ट मैच 07 जुलाई को सरे और लंकाशायर के बीच खेला गया था. इस मैच में सरे की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की. लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जब लंकाशायर के बल्लेबाज जोस बटलर ने बल्लेबाजी के दौरान सरे पर हमला कर दिया. दरअसल, जोस बटलर (Jos Buttler)ने बल्लेबाजी के दौरान ऐसा शॉट खेला, जो सरे के डगआउट में जा गिरा. खास बात ये है कि ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.

वीडियो देखें

जोस बटलर ने 42 रन की पारी खेली

jos buttler , worcestershire vs lancashire , t20 blast

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. कैसे बटलर (Jos Buttler )ने सरे के डगआउट से 3 शॉट लिए और मर गए। इस पर टी20 ब्लास्ट ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मजेदार अंदाज में ट्वीट किया है. आपको बता दें कि लंकाशायर के लिए यह मैच खेलते हुए जोस बटलर ने 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया. साथ ही इस दौरान जोस बटलर ने 2 चोक और 3 छक्के लगाए. आपको बता दें कि ये तीनों छक्के वही हैं, जो जोस बटलर ने सरे के डगआउट में लगाए थे.

सरे और लंकाशायर मैच का हाल

इसके अलावा सरे और लंकाशायर के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच में सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए. जवाब में लंकाशायर की टीम स्टीवन क्रॉफ्ट (55) और जोस बटलर (Jos Buttler) की पारियों की बदौलत 174 रन ही बना सकी. नतीजा यह हुआ कि सरे की टीम ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया.

ये भी पढ़ें:रिंकू सिंह या तिलक वर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था T20 सीरीज में जगह पाने का हकदार, छक्के लगाने में युवराज का गुरु

Tagged:

jos buttler t20 blast
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर